देश से नक्सलियों के उन्मूलन में सीआरपीएफ की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका : अमित शाह ने 86वें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दिवस परेड 2025 कार्यक्रम में लिया हिस्सा, बल के जवानों ने दिखाया वीरता का प्रदर्शन 

शाह ने जवानों की कार्यप्रणाली की बार-बार की सराहना

देश से नक्सलियों के उन्मूलन में सीआरपीएफ की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका : अमित शाह ने 86वें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दिवस परेड 2025 कार्यक्रम में लिया हिस्सा, बल के जवानों ने दिखाया वीरता का प्रदर्शन 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि देश में 31 मार्च 2026 तक नक्सलियों के पूरी तरह खात्मे का संकल्प केंद्र सरकार ने लिया है

नीमच। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि देश में 31 मार्च 2026 तक नक्सलियों के पूरी तरह खात्मे का संकल्प केंद्र सरकार ने लिया है और इसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। शाह ने मध्यप्रदेश के नीमच जिला मुख्यालय पर ''86वें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दिवस परेड 2025 कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेंद्रप्रताप सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

शाह ने अपने संबोधन में सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों की गौरव गाथा के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि इस बल की कोबरा बटालियन के जवानों की बदौलत देश में नक्सली सिमटकर अब सिर्फ चार जिलों में रह गए हैं। उन्होंने कहा कि ये नक्सली कभी पशुपति से तिरुपति तक का हौंसला रखते थे, जो चार जिलों में सिमटकर रह गए हैं। उन्होंने पूर्ण विश्वास व्यक्त किया कि आगामी 31 मार्च तक देश से नक्सलियों का पूरी तरह खात्मा हो जाएगा। केंद्र सरकार ने यह संकल्प सीआरपीएफ की क्षमताओं के कारण ही लिया है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कोबरा जवानों की कार्यप्रणाली की बार बार सराहना करते हुए कहा कि जब नक्सलियों को पता चलता है कि कोबरा जवान उनकी तरफ बढ़ रहे हैं, तो नक्सलियों की रुह कांप जाती है। और अब खासतौर से इन्हीं जवानों की बदौलत देश से नक्सलियों का खात्मा होगा। शाह ने सीआरपीएफ जवानों और अधिकारियों की कर्तव्यस्थल पर कार्य का स्मरण करते हुए कहा कि इसकी स्थापना से लेकर अब तक 2264 जवान शहीद हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है और इस तरह के लक्ष्य को हासिल करने में भी इन जवानों को बड़ा योगदान रहेगा। ये अधिकारी जवान देश में शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।   

शाह ने कहा कि किसी भी घटना विशेष के संबंध में जब उन्हें पता चलता है कि वहां पर सीआरपीएफ के अधिकारी जवान तैनात हैं तो वे निश्चिंत हो जाते हैं। क्योंकि उन्हें पता रहता है कि सीआरपीएफ जवानों की उपस्थिति में सफलता निश्चित है। सीआरपीएफ ने देश की एकता अखंडता बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के दौरान भी सीआरपीएफ को तैनात किया गया था। 

Read More सड़क सुरक्षा अभियान : राज्य में जागरूकता बढ़ाने के लिए भव्य राज्य स्तरीय समारोह आयोजित, जनपथ पर होगा कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों ने जम्मू कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर और देश के अन्य हिस्सों में शांति व्यवस्था स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। शाह ने इस अवसर पर देश के तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के कार्यों का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने ही सीआरपीएफ को नया स्वरूप और ध्वज देने का काम किया था। पटेल ने ही इस बल के ''चार्टर को चिंहित किया। 

Read More राजस्थान उच्च न्यायालय को आज फिर मिली बम की धमकी, जांच एजेंसियां एक्शन मोड़ में

शाह ने कहा कि इस बल के कारण दस साल में नक्सली हिंसा में 70 प्रतिशत की कमी आयी है। सीआरपीएफ ने मिशनों पर भी काम किया है। इस बल ने अब तक 2708 विभिन्न पदक हासिल किए हैं। कोरोना काल में भी सीआरपीएफ ने शानदार काम किया। सीआरपीएफ की अन्य अनेक उपलब्धियां हैं। उन्होंने बताया कि वेतन एवं भत्तों में सुधार के लिए केंद्र सरकार ने एक आयोग का गठन किया है। जवानों की समस्याओं को दूर किया जा रहा है। शाह ने कहा कि अब सीआरपीएफ में महिलाओं की भर्ती भी हो रही है। 

Read More अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1300 स्टेशनों का हो रहा पुनर्निर्माण : रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव

इसके पहले शाह ने सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों को विभिन्न वीरता पदक प्रदान किए। उन्होंने भव्य और आकर्षक परेड की सलामी ली। बल के जवानों ने अपनी वीरता का प्रदर्शन भी इस दौरान किया। समारोह में बल के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। सिंह ने शाह को बल की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया। शाह कल देर रात नीमच पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री डॉ शाह ने उनका स्वागत किया। रात्रि विश्राम के बाद शाह सुबह 8 बजे के आसपास कार्यक्रमस्थल पहुंच गए।

Tags:  

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई