अडानी सीमेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

ट्रक संचालक कर रहे हैं आदोलन

अडानी सीमेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष कुलतार सिंह अटवाल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि अडाणी प्रबंधन अपना मुनाफा बढ़ाने के लिए संचालकों का शोषण करने का प्रयास कर रहे हैं और उनके प्रति अड़यिल रवैया अपना रहे हैं।

शिमला। अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने अदानी समूह द्वारा हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के दादलाघाट और बिलासपुर जिले के बरमाना में सीमेंट कारखानों के अचानक बंद होने के बाद सात हजार ट्रक संचालकों के आंदोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा की है और इसी दौरान, उऩ्होंने कानून के आपातकालीन प्रावधानों के तहत अडानी सीमेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष कुलतार सिंह अटवाल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि अडाणी प्रबंधन अपना मुनाफा बढ़ाने के लिए संचालकों का शोषण करने का प्रयास कर रहे हैं और उनके प्रति अड़यिल रवैया अपना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में अचानक फैक्ट्रियां बंद होने से यहां के करीब एक लाख परिवार प्रभावित हुए हैं। अटवाल ने कहा कि माल ढुलाई की जो दरें 20 साल पहले लागू थीं, वे आज भी उतनी ही हैं। 15 साल पहले डीजल के दाम बहुत कम थे, जो आज 90 रुपये लीटर पर पहुंच गए हैं। पहले टोल टैक्स नहीं होता था, अब नेशनल परमिट वाले ऑपरेटर सालाना चार लाख रुपये से ज्यादा टोल टैक्स चुकाते हैं। पहले टायरों का आयात चीन से होता था लेकिन इस आयात पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा दी गई है और टायरों के दाम दोगुने हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि बीमा में कई गुना वृद्धि हुई है। ऐसे में माल ढुलाई शुल्क में बढ़ोतरी होनी चाहिए। अडानी प्रबंधन को भाड़े के मुद्दे पर बातचीत के लिए ट्रक संचालकों को बुलाना चाहिए था। वह सरकार और अन्य हितधारकों को भी शामिल कर सकता है। लेकिन उन्होंने मनमौजी रवैया अपनाते हुए फैक्ट्रियों को बंद करा दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से ट्रक संचालकों व अन्य प्रभावित लोगों को पैकेज देने की मांग करते हुए कहा कि परिचालकों की रोजी-रोटी मुश्किल हो गई है। क्या ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस इन ऑपरेटरों के साथ सहयोग करेगी। अटवाल ने कहा कि वह सहयोग जरूर करेंगे, लेकिन देश की अर्थव्यवस्था पहले से ही कमजोर है, ऐसे में सभी को सोच समझकर काम करना होगा। देश भर के करोड़ों ट्रक ऑपरेटर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। उन्होंने आज के Þचक्का जामÞ आह्वान का भी समर्थन किया था लेकिन हिमाचल के ट्रक संचालकों ने चक्का आह्वान स्थगित कर दिया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

खडगे-प्रियंका का केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप, मनरेगा खत्म करने की साजिश है 'वीबी-जी-राम-जी' खडगे-प्रियंका का केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप, मनरेगा खत्म करने की साजिश है 'वीबी-जी-राम-जी'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी ने वीबी-जी-राम-जी (संशोधन) विधेयक 2025 को गरीब विरोधी बताते हुए मनरेगा खत्म करने...
बंगाल एसआईआर: गड़बड़ी वाले वोटर्स की सत्यापन प्रक्रिया शुरू, मतदाताओं को सुनवाई नोटिस जारी
नुक्कड़ नाटक से गूंजा सड़क सुरक्षा का संदेश, नियमों से जुड़ा जन-जागरूकता अभियान
6:30 लाख के जाली नोट बरामद, मुख्य सरगना समेत दो गिरफ्तार
कांग्रेस ने 27 दिसंबर को बुलाई कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक, इन खास मुद्दों पर होगी चर्चा
सेव अरावली अभियान का समर्थन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- अरावली की नई परिभाषा उत्तर भारत के भविष्य के लिए खतरा, केंद्र सरकार पुनर्विचार करे
पीएम मोदी को मिला "ऑर्डर ऑफ ओमान का फर्स्ट क्लास सम्मान", इन हस्तियों को भी मिला चुका है ये सम्मान, देखें पूरी लिस्ट