हिंडन एयर बेस पर उतरी पहली खेप : सेना को मिले तीन अत्याधुनिक लड़ाकू अपाचे हेलिकॉप्टर
जोधपुर में तैनात किए जाने की संभावना
दुनिया की बड़ी एयरोस्पेस कंपनियों में शुमार अमेरिका की बोइंग कंपनी ने रक्षा मंत्रालय के साथ छह एएच-64ई अपाचे हेलिकॉप्टरों की खरीद के अनुबंध के तहत यह पहली खेप भेजी है।
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के बाद अब सेना को भी अत्याधुनिक लड़ाकू अपाचे हेलिकॉप्टरों की ताकत मिल गई है और सेना के लिए तीन अपाचे हेलिकॉप्टरों की पहली खेप मंगलवार को वायु सेना के हिंडन एयर बेस पर उतरी। सेना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए इसे ऐतिहासिक क्षण करार दिया। सेना ने इन बहुउद्देशीय लड़ाकू हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि उसकी विमानन शाखा के लिए तीन अपाचे हेलिकॉप्टरों की पहली खेप हिंडन एयर बेस पहुंच गई है।
एक साल की हुई देरी
दुनिया की बड़ी एयरोस्पेस कंपनियों में शुमार अमेरिका की बोइंग कंपनी ने रक्षा मंत्रालय के साथ छह एएच-64ई अपाचे हेलिकॉप्टरों की खरीद के अनुबंध के तहत यह पहली खेप भेजी है। इन हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति पिछले वर्ष शुरू होनी थी लेकिन इसमें एक वर्ष की देरी हो गई। इन हेलिकॉप्टरों को जोधपुर में तैनात किए जाने की संभावना है।
वायु सेना के पास पहले से ही 22 अपाचे हेलिकॉप्टर
वायु सेना के पास पहले से ही 22 अपाचे हेलिकॉप्टर हैं। वायु सेना को इन हेलिकॉप्टरों से लैस किए जाने के बाद रक्षा मंत्रालय ने 4168 करोड़ रुपए की लागत से सेना के लिए भी छह अपाचे हेलिकॉप्टरों की खरीद के उद्देश्य से बोइंग के साथ अनुबंध किया था।

Comment List