वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में दो के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर : नरोत्तम मिश्रा
आरोपियों राहुल और दिशा मलवानी पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित
वैशाली ठक्कर के मंगेतर बताए जा रहे युवक से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने रविवार को इंदौर स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी।
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज बताया कि टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर की आत्महत्या के मामले में दो लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि दो लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। दोनों आरोपियों राहुल और दिशा मलवानी पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया।
उन्होंने बताया कि मामले में वैशाली ठक्कर के मंगेतर बताए जा रहे युवक से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने रविवार को इंदौर स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। परिजन ने उन्हें कमरे में फांसी पर लटका हुआ पाया। पुलिस को वैशाली के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसके आधार पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
Comment List