राहुल गांधी का आरोप : बिहार में वोट चोरी की साजिश कर रही भाजपा, चुनाव आयोग भी मौन ; मतदाता सूची से काटे कांग्रेस मतदाताओं के नाम
निडर होकर वोट चोरी को रोकेंगे
गांधी ने सभा में कहा कि हरियाणा का चुनाव केंद्र सरकार ने चुरा लिया था। वहां की मतदाता सूची से कांग्रेस मतदाताओं के नाम काट दिये गये थे।
बांका। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुये कहा कि उन्हें पता चला है कि भाजपा के नेता पहले दिल्ली में और फिर बिहार में मतदान कर रहे हैं।' उन्होंने दावा किया कि यह एक संगठित साजिश है, जिसका उद्देश्य कांग्रेस के मतदाताओं, विशेषकर गरीबों, अल्पसंख्यकों, दलितों और अति- पिछड़ों के नाम मतदाता सूची से हटाकर वोट चोरी करना है।
राहुल गांधी ने सभा में कहा कि हरियाणा का चुनाव केंद्र सरकार ने चुरा लिया था। वहां की मतदाता सूची से कांग्रेस मतदाताओं के नाम काट दिये गये थे। ऐसा भाजपा ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, हरियाणा में भी किया था और यही प्रयास बिहार में भी आजमाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में फर्जी मतदाता सूची आयेगी और भाजपा के लोग दो- तीन बार मतदान करने का प्रयास करेंगे, लेकिन यहां के लोग खड़े होकर, निडर होकर वोट चोरी को रोकेंगे।
उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाये और कहा कि चुनाव आयोग को बिहार की जनता के बारे में सही जानकारी नहीं है और वह अपनी जिम्मेदारी निभाने में से चूक रहा है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भाजपा वोट चोरी इसलिये करती है, ताकि संविधान में निहित जनता की आवाज दबे और अडानी- अंबानी जैसों को सीधा लाभ पहुंच सके। सभा में राहुल गांधी ने बिहार की भूमि और औद्योगिक नीतियों को लेकर भी हमला किया। उनका आरोप था कि नीतीश कुमार की सरकार ने अडानी को बेहद कम कीमत पर भूमि दे दी और बिहार के लोगों को मजदूर बनाकर उनके हितों की उपेक्षा कर रही है।
महागठबंधन की नीति का उद्देश्य स्पष्ट है सारा का सारा सामान भारत में बने, बिहार में बने और हर उत्पाद पर'मेड इन बिहार लिखा हो। उन्होंने महागठबंधन के सत्ता में आने पर बिहार को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का विश्वविद्यालय देने, शिक्षा- स्वास्थ्य के निजीकरण को रोकने और युवाओं के लिये रोजगार के अवसर बढ़ाने का वादा दोहराया। कांग्रेस नेता ने कहा कि वे रोजगार की बात नहीं करते।

Comment List