राहुल गांधी का केरल में चुनाव अभियान, कई रैलियां

अपना नामांकन पत्र दाखिल करने आये थे

राहुल गांधी का केरल में चुनाव अभियान, कई रैलियां

सुल्तान बाथरी में एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और कांग्रेस की विचारधारा के बीच लड़ाई चल रही है।

वायनाड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र में अपने दो दिवसीय चुनाव अभियान के पहले दिन को कई रैलियां और जनसभाएं की। गांधी लगभग करीब दस बजे मैसूर से हेलीकॉप्टर द्वारा नीलगिरिस आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज मैदान पहुंचकर एक रैली की। इस दौरान, कांग्रेस नेता की झलक पाने के लिए कई लोग सड़क के किनारे एकत्र हुए। इस बीच, गांधी ने सुल्तान बाथरी, मननथावाडी, वेल्लामुंडा और पुलपल्ली में रैली के दौरान जनसभाएं की। इससे पहले, गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करने आये थे। 

उन्होंने थलूर में चुनाव अभियान शुरू किया और नीलगर्ल्स कॉलेज के बागान श्रमिकों और विद्यार्थियों से मुलाकात की। सुल्तान बाथरी में एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और कांग्रेस की विचारधारा के बीच लड़ाई चल रही है। हालांकि देश ब्रिटिश उपनिवेशवाद से मुक्त हो गया, लेकिन आरएसएस समर्थित भाजपा की विचारधारा के अधीन नहीं आया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आम लोगों के साथ है। कांग्रेस नेता ने कहा कि एक राष्ट्र, एक व्यक्ति और एक भाषा की भाजपा की राजनीतिक थीम देश में लागू नहीं हो सकती  सत्तारूढ़ भाजपा देश में एक नेता का विचार थोप रही है और यह देश के लोगों का अपमान है। 

गांधी ने कहा कि भारत फूलों के गुलदस्ते की तरह है और प्रत्येक फूल का सम्मान किया जाना चाहिए, क्योंकि वे पूरे गुलदस्ते की सुंदरता को बढ़ावा देते हैं। भाषा कोई ऐसी चीज नहीं है जो ऊपर से थोपी जाती है, बल्कि वह भाषा है जो लोगों के दिल से आती है। गांधी ने कहा कि मलयाली लोगों को यह बताना कि मलयालम हिंदी से कमतर है, मलयाली और मलयालम का अपमान करने के समान है। वायनाड मेरा परिवार है और आप मेरे परिवार के सदस्य हैं। एक परिवार में एक भाई और बहन की राजनीति अलग-अलग हो सकती है। इसका मतलब यह नहीं है कि उनमें एक-दूसरे के लिए प्यार या सम्मान नहीं है। राजनीति दूसरे इंसानों का सम्मान करने से शुरू होती है।

 

Read More टेकऑफ से पहले एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खामी, कंपनी ने कहा- असुविधा के लिए खेद

Tags: Congress

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रदेश में खनन में अब पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स का उपयोग होगा, भीलवाड़ा-भरतपुर में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में होगा एक्सप्लोरेशन  प्रदेश में खनन में अब पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स का उपयोग होगा, भीलवाड़ा-भरतपुर में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में होगा एक्सप्लोरेशन 
राजस्थान में खनिजों की खोज के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स व मशीन लर्निंग तकनीक का भी सहयोग लिया जाएगा
देवरिया में नदी में डूबने से दो सगे भाईयों समेत तीन की मौत, नदी में कर रहे थे स्नान 
विधायकपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : किलर गैंग का सरगना मुज्जमिल गिरफ्तार, एक देसी कट्टा बरामद 
पीएम आदर्श ग्राम योजना सलाहकार समिति की मंत्री ने ली बैठक
जाति गणना कांग्रेस का राजनीतिक पाखंड : जितनी आबादी-उतना हक, राहुल गांधी का ये झूठा नारा, भूपेन्द्र यादव ने कहा- कांग्रेस के लिए सामाजिक न्याय दिखावा है, प्रतिबद्धता नहीं
विधान सभा में हुआ सामूहिक योग : मंत्रियों सहित विधायक हुए शामिल, देवनानी ने कहा- योग को बनाएं जीवन का अंग
वित्त विभाग ने सेवा अवधि संबंधी त्रुटि सुधारने के लिए जारी किया शुद्धि पत्र