जून तक पूरा तैयार हो जाएगा अयोध्या में राम मंदिर का कार्य, अब तक 96% काम हो चुका
श्रीराम जन्मोत्सव का लाइव टेलीकास्ट होगा
अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे दिव्य और भव्य राम मंदिर निर्माण का निर्माण कार्य जून 2025 तक पूर्ण हो जाने की संभावना है
अयोध्या। अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे दिव्य और भव्य राम मंदिर निर्माण का निर्माण कार्य जून 2025 तक पूर्ण हो जाने की संभावना है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने सोमवार को बताया कि श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे दिव्य और भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य 96 प्रतिशत पूरा हो चुका है, साथ ही परकोटा का कार्य 70 प्रतिशत किया गया है। अब आगे यह कार्य सितम्बर 2025 तक पूरा होने की संभावना है।
यात्री सुविधा केन्द्र में तुलसीदास की प्रतिमा लगाई गई : उन्होंने बताया कि राम मंदिर परिसर में शबरी, निषादराज और अन्य ऋषियों के मंदिर का कार्य मई तक पूरा कर लिया जाएगा। परिसर में भगवान शेषावतार मंदिर का कार्य भी चल रहा है, जो अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है। राम मंदिर परिसर स्थित यात्री सुविधा केन्द्र में तुलसीदास की प्रतिमा को स्थापित किया गया है। आगामी रामनवमी पर मानस जयंती के दिन मूर्ति का अनावरण किया जाएगा।
रामनवमी पर विशेष कार्यक्रम होंगे
राय ने बताया कि रामजन्मभूमि परिसर में रामनवमी पर्व पर नौ दिवसीय श्रीरामकथा का आयोजन श्रीरामजन्मभूमि परिसर में किया जाएगा, जिसमें आठ दिवसीय अनुष्ठान भी सम्पन्न किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नवमी तिथि रामलला के गर्भगृह में फूल बंगले की भव्य झांकी भी सजेगी, जहां भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर बधाई गायन सहित विभिन्न कार्यक्रम भी सम्पन्न किए जाएंगे।
श्रीराम जन्मोत्सव का लाइव टेलीकास्ट होगा
उन्होंने बताया कि नवमी तिथि पर श्रीराम जन्मोत्सव का लाइव टेलीकास्ट भी दूरदर्शन के माध्यम से किया जायेगा। अयोध्या के लगभग पचास से अधिक स्थानों पर एलईडी के माध्यम से श्रीरामजन्मोत्सव का प्रसारण कराया जाएगा। जन्मोत्सव के दौरान मुहूर्त ठीक दोपहर बारह बजे सूर्य की किरणें रामलला के ललाट को लगभग चार मिनट तक सुशोभित करेंगी।
Comment List