आरबीआई का एक्शन : बैंकों पर लगाया जुर्माना, दिशा-निर्देशों का नहीं कर रहे थे पालन
पंजाब नेशनल बैंक पर 29.6 लाख की पेनाल्टी लगाई
आईडीएफसी बैंक पर 38.6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पंजाब नेशनल बैंक पर 29.6 लाख की पेनाल्टी लगाई गई है। यह सभी कार्रवाई आरबीआई ने इन बैंकों पर जारी निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण की गई है।
नई दिल्ली। आरबीआई ने 3 बैंकों पर एक्शन लिया है। आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी बैंक और पंजाब नेशनल बैंक पर कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई ने कहा कि नियामकीय अनुपालन में कुछ खामियां थी। इसे देखते हुए यह एक्शन लिया गया है। केंद्रीय बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ऋण प्रणाली पर गाइडलाइन्स, लोन व एडवांस, वैधानिक और अन्य प्रतिबंधों पर कुछ दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था। इस पर केंद्रीय बैंक ने एक्शन लेते हुए 61.4 लाख रुपये का जुर्माना लगया है।
आईडीएफसी बैंक पर 38.6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पंजाब नेशनल बैंक पर 29.6 लाख की पेनाल्टी लगाई गई है। यह सभी कार्रवाई आरबीआई ने इन बैंकों पर जारी निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण की गई है।

Comment List