धराली में जीवन की तलाश : दो शव मिले 15 लोग लापता, राहत कार्याे में बाधक बना खराब मौसम 

सीएम धामी ने किया दौरा, पीएम मोदी ने फोन कर जाने हालात

धराली में जीवन की तलाश : दो शव मिले 15 लोग लापता, राहत कार्याे में बाधक बना खराब मौसम 

बैलीब्रिज बनाकर वहां यातायात सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली और हर्षिल क्षेत्र में मंगलवार को बादल फटने के बाद आई बाढ़ के बाद लगभग 15 लोग लापता हैं जबकि अभी तक दो लोगों के शव बरामद हुए हैं। खराब मौसम के कारण राहत कार्यों में बाधा आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बुधवार को प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर मुख्यमंत्री से अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि धराली में युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन की वजह से बंद सड़कों को खोलने के लिए लगातार मौके पर टीमें कार्य कर रही हैं। खराब मौसम के कारण राहत और बचाव कार्याें में बचाव दलों तथा उपकरणों को प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद धराली में मौजूद बचाव दलों ने राहत और बचाव कार्य मंगलवार को ही प्रारंभ कर दिए थे।

ले. कर्नल सहित 10 जवानों का रेस्क्यू 
सुमन ने बताया कि मौसम की चुनौतियों के बीच बुधवार को यूकाडा के हेलीकॉप्टरों की कुल सात उड़ानें हुईं। जिला प्रशासन की टीम, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के कुल 22 लोग ग्राउंड जीरो पर पहुंच गए हैं। यूकाडा के हेलीकॉप्टरों ने सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 10 जवानों का आपदा प्रभावित क्षेत्र से रेस्क्यू किया है। सेना के दो घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर भेजा गया है, दो अन्य को सड़क मार्ग से एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से एम्स, ऋषिकेश भेजा जा रहा है। साथ ही तीन अन्य नागरिकों का रेस्क्यू किया गया।

रास्ते बंद, बचाव दल भी अटके
सुमन ने बताया कि मार्ग बंद होने के कारण बचाव दल अलग-अलग स्थानों पर फंसे हैं। मौसम साफ होते ही हेलीकॉप्टर सेवाओं द्वारा बचाव दलों के साथ ही मलबा हटाने के लिए भारी मशीनरी को भेजा जाएगा। भटवाड़ी में बंद सड़क को खोलने का काम तेजी से चल रहा है। हर्षिल तथा पापड़गाड़ में मार्ग बंद है। गंगनानी तथा लिंचा ब्रिज क्षतिग्रस्त हुए हैं। बैलीब्रिज बनाकर वहां यातायात सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प