उत्तराखंड़ में अचानक बाढ़ से बहे मकान : कई लोगों के मारे जाने की आशंका, होटलों में घुसा पानी और मलबा
10 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना
इससे पहले आज सुबह ही उत्तरकाशी जिले के ही बडकोट तहसील क्षेत्र के बनाल पट्टी में भारी बारिश के बाद कुड गदेरे में आयी बाढ में करीब डेढ़ दर्जन बकरियां बह गयी।
देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली गांव में अचानक आयी बाढ़ से अनेक मकान बह गये, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। जानकारी के अनुसार धराली बाजार में कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है, जिससे भारी नुकसान हुआ है। समीपवर्ती हर्षिल से सेना पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल की टीमें प्रभावित क्षेत्र के लिये रवाना की गयी हैं।
इससे पहले आज सुबह ही उत्तरकाशी जिले के ही बडकोट तहसील क्षेत्र के बनाल पट्टी में भारी बारिश के बाद कुड गदेरे में आयी बाढ में करीब डेढ़ दर्जन बकरियां बह गयी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक रोहित थपलियाल ने बताया कि प्रदेश भर में 10 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है। खासकर पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं। बारिश की वजह से देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में आज भी स्कूल बंद है।

Comment List