राज्यसभा में गतिरोध जारी : कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित, मानसून सत्र के दूसरे सप्ताह के पहले दिन भी नहीं हो सका कोई विधायी काम 

राज्यसभा में गतिरोध जारी : कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित, मानसून सत्र के दूसरे सप्ताह के पहले दिन भी नहीं हो सका कोई विधायी काम 

दोनों नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाये जाने तथा विधायी दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद उप सभापति ने सदस्यों को बताया कि उन्हें नियम 267 के तहत कार्यस्थगन प्रस्ताव के 26 नोटिस मिले हैं।

नई दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग को लेकर राज्यसभा में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध दूर नहीं हो सका और विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पहले बारह बजे, फिर दो बजे और अंतत: दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी। मानसून सत्र का पहला सप्ताह विपक्ष के हंगामे की भेंट चढने के बाद दूसरे सप्ताह के पहले दिन भी कोई विधायी कामकाज नहीं हो सका। पहले सप्ताह में केवल एक विधेयक विपक्ष की अनुपस्थिति में पारित हो सका था। 

बारह बजे के स्थगन के बाद दो बजे जब सदन की कार्यवाही पुन: शुरू हुई, तो पीठासीन उप सभापति भुवनेश्वर कलिता ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल को समुद्र द्वारा माल वहन विधेयक 2025 पर चर्चा शुरू करने के लिए कहा। पटेल के बोलने के लिए खड़े होते ही विपक्ष के सदस्यों ने आसन के निकट आकर हंगामा शुरू कर दिया। कलिता ने सदस्यों से अपनी सीटों पर लौटने का आग्रह करते हुए कहा कि वे सदन में अनुशासन बनाए रखें और कार्यवाही चलने दें। उनकी अपील का असर न होते देख पीठासीन उप सभापति ने कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले शून्यकाल और प्रश्नकाल के दौरान भी विपक्षी दलों के सदस्यों ने इसी मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया, जिसके कारण कार्यवाही पहले बारह बजे और फिर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी। इससे पहले सुबह उप सभापति हरिवंश ने अन्नाद्रुमक के नवनिर्वाचित सदस्यों एम धनपाल और आईएस इनबादुरै को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ दिलायी। दोनों सदस्य उच्च सदन में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने तमिल भाषा में शपथ ली। 

दोनों नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाये जाने तथा विधायी दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद उप सभापति ने सदस्यों को बताया कि उन्हें नियम 267 के तहत कार्यस्थगन प्रस्ताव के 26 नोटिस मिले हैं। उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के नदीमुल, आम आदमी पार्टी के संदीप पाठक, कांग्रेस की रंजीत रंजन और रजनी पाटिल, द्रमुक के तिरूचि शिवा और तृणमूल कांग्रेस के ही साकेत गोखले तथा अन्य सदस्यों ने सभी विधायी कामकाज रोककर बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की है।  

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प