कर्नाटक सरकार पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी : मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने भाजपा पर किया तीखा हमला, कहा- श्रीरामुलु चुनाव हार गए और अब उल्टी-सीधी बयानबाजी कर रहे
संवाददाताओं से बातचीत के दौरान शिवकुमार भी सिद्दारमैया के साथ थे
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने प्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व में मतभेद की अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि राज्य सरकार एक चट्टान की तरह है और अपना पांच साल का कार्यकाल निर्बाध पूरा करेगी
मैसुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने प्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व में मतभेद की अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि राज्य सरकार एक चट्टान की तरह है और अपना पांच साल का कार्यकाल निर्बाध पूरा करेगी। सिद्दारमैया ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि आपको क्या लगता है, क्या मैं दशहरा उत्सव का उद्घाटन करूंगा? डीके शिवकुमार और मैं साथ हैं और यह सरकार पांच साल तक एक चट्टान की तरह बनी रहेगी। उन्होंने विपक्ष के इस दावे का सीधा जवाब दिया कि वह इस साल मैसूर दशहरा उत्सव के शुभारंभ के लिए शायद मौजूद न रहें।
संवाददाताओं से बातचीत के दौरान शिवकुमार भी सिद्दारमैया के साथ थे। भाजपा पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा, वे झूठ बोलने के लिए जाने जाते हैं। वे यही करते हैं। श्रीरामुलु चुनाव हार गए और अब उल्टी सीधी बयानबाजी कर रहे हैं। हम एकजुट हैं और हमें उनके दावों या टिप्पणियों की परवाह नहीं है।
सिद्दारमैया का यह बयान विपक्ष के नेता आर. अशोक की उस टिप्पणी के संदर्भ में सामने आया है, जिसमें कहा गया था कि शायद इस साल प्रतिष्ठित दशहरा उत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों न हो पाए। पार्टी महासचिव एवं पार्टी के कर्नाटक मामलों के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के दौरे के बीच जोर पकड़ती अटकलों के संदर्भ में सिद्दारमैया ने कहा कि वे पार्टी संगठन को मजबूत करने आ रहे हैं। वे अपना काम करेंगे।

Comment List