ठगी का नया नटवरलाल : फर्जी दूतावास बना विदेशों में नौकरी के नाम पर ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार; शेल कंपनियों के जरिए कर रहा था हवाला कारोबार
खुद को बताता था राजदूत
यूपी एसटीएफ ने गाजियाबाद में एक फर्जी दूतावास पर छापा मारकर हर्षवर्धन जैन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
गाजियाबाद। यूपी एसटीएफ ने गाजियाबाद में एक फर्जी दूतावास पर छापा मारकर हर्षवर्धन जैन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, कविनगर इलाके में केबी-35 नामक आलीशान मकान में फर्जी दूतावास चलाया जा रहा था। हर्षवर्धन विदेशों में नौकरी के नाम पर लोगों को ठगा करता था। इस मकान की बनावट और इसका इंटीरियर असली दूतावास के समान कर रखी थी। मकान में खड़ी नीली नंबर प्लेट वाली लग्जरी गाड़ियां और घर के बाहर लगे अलग-अलग देशों के झंडे देखकर कोई भी धोखा खा सकता था। हर्षवर्धन शेल कंपनियों के जरिए हवाला कारोबार भी चला रहा था
खुद को बताता था राजदूत
ठगी का मुख्य आरोपी हर्षवर्धन जैन खुद को कई छोटे देशों का राजदूत बताता था। इतना ही नहीं उसने मकान में प्रधानमंत्री और राष्टÑपति जैसे प्रतिष्ठित पदों पर आसीन लोगों के साथ फर्जी फोटो लगा रखी थी।
छापेमारी में यह मिला
यूपी एसटीएफ की छापेमारी में भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और संदिग्ध सामग्री बरामद की गई। इसमें डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी 4 लग्जरी गाड़ियां, 18 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट, माइक्रोनेशन्स के 12 डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय की मोहर वाले दस्तावेज, कई देशों और कंपनियों की नकली स्टाम्प, 44.70 लाख कैश और विदेशी मुद्रा और सेटेलाइट फोन शामिल हैं।

Comment List