प्रधानमंत्री आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे, विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे

दुर्गापुर-हल्दिया प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के दुर्गापुर से कोलकाता खंड का लोकार्पण करेंगे

प्रधानमंत्री आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे, विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर के दौरे पर आयेंगे और इस दौरान तेल एवं गैस, बिजली, रेलवे और सड़क क्षेत्रों में पांच हजार करोड़ रूपयों की लागत वाली कई प्रमुख विकासपरक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर के दौरे पर आयेंगे और इस दौरान तेल एवं गैस, बिजली, रेलवे और सड़क क्षेत्रों में पांच हजार करोड़ रूपयों की लागत वाली कई प्रमुख विकासपरक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सूत्रों के मुताबिक मोदी बांकुड़ा और पुरुलिया में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की 1,950 करोड़ रुपये की लागत वाली सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

 इस परियोजना का उद्देश्य घरों और व्यावसायिक इकाइयों को पीएनजी की आपूर्ति के साथ-साथ ईंधन आउटलेट पर सीएनजी उपलब्ध कराना है। वह दुर्गापुर-हल्दिया प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के दुर्गापुर से कोलकाता खंड का लोकार्पण करेंगे जो कि प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा (पीएमयूजी) परियोजना का हिस्सा है। करीब 1,190 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 132 किलोमीटर लंबा यह खंड पूर्व बर्धमान, हुगली और नादिया जिलों से होकर गुज़रेगा और लाखों घरों तक प्राकृतिक गैस की आपूर्ति सुगम बनाएगा। स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री दामोदर घाटी निगम के दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन और रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन में स्थापित फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन प्रणालियों का उद्घाटन करेंगे। 

करीब 1,457 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस प्रदूषण नियंत्रण पुनर्निर्माण परियोजना से उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी आने और वायु गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है। इसके साथ ही ऊर्जा क्षेत्र में रोज़गार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा। मोदी रेलवे क्षेत्र में 390 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 36 किलोमीटर लंबी पुरुलिया-कोटशिला रेल लाइन के पूर्ण हो चुके दोहरीकरण कार्य को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस परियोजना से रांची और कोलकाता के साथ जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद जैसे प्रमुख औद्योगिक केंद्रों के बीच माल ढुलाई में वृद्धि होने की उम्मीद है, जिससे प्रचालन दक्षता में सुधार होगा और यात्रा समय कम होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री पश्चिम बर्धमान के तोपसी और पांडबेश्वर में सेतु भारतम योजना के तहत निर्मित दो सड़क ओवरब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन करेंगे, जिन पर कुल 380 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया गया है।

 

Read More आखिर क्यों कांग्रेस नेता शशि थरुर ने ठुकराया ‘वीर सावरकर अवॉर्ड’? बताई चौकाने वाली वजह

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प