लिवाली के बल पर शेयर बाजार में बनी रही तेजी
वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर आईटी, टेक और रियलटी समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में तेजी बनी रही
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर आईटी, टेक और रियलटी समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में तेजी बनी रही। इस दौरान सेंसेक्स 57 हजार अंक और निफ्टी 17 हजार अंक से अधिक हो गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 384.72 अंकों की बढ़त के साथ 57 हजार अंक के स्तर से अधिक होकर 57315.28 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 117.15 अंक बढ़कर 17072.60 अंक पर रहा। छोटी कंपनियों में भी लिवाली का बल रहा, जिससे बीएसई का मिडकैप 1.01 प्रतिशत बढ़कर 24641.82 अंक और स्मॉलकैप 0.73 प्रतिशत बढ़कर 28538.52 अंक पर रहा।
Related Posts
Post Comment
Latest News
18 Dec 2025 18:29:21
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन विभाग ने शहर में नुक्कड़ नाटकों के जरिए जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कलाकारों...

Comment List