मारुति ने लांच की ऑल्टो के10
एंट्री लेवल की यह सबसे ऊर्जा दक्ष वाहन है
इसके आंतरिक साज सज्जा के साथ ही आरामदायम और सुरक्षा फीचरों को उन्नत बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें अगली पीढ़ी के के सीरीज 1.0 लीटर डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन है।
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने व्यावसायिक हैचबैक ऊर्जा दक्ष ऑल्टो के 10 ऑल न्यू टूर एच1 को लांच करने की घोषणा की, जिसकी शुरूआती कीमत 4,80,500 रुपए है। कंपनी के विपणन एवं विक्रय के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शंषाक श्रीवास्ताव ने इस कार को लाँच करते हुये कहा कि एंट्री लेवल की यह सबसे ऊर्जा दक्ष वाहन है। इसके आंतरिक साज सज्जा के साथ ही कार को आरामदायम और सुरक्षा फीचरों को उन्नत बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें अगली पीढ़ी के के सीरीज 1.0 लीटर डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन है।
इस कार को पेट्रोल और सीएनजी में पेश किया गया है। पेट्रोल इंजन 24.60 किलोमीटर प्रति लीटर और एस सीएनजी मॉडल 34.46 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। इसमें फ्रंट और रियर सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी के साथ गति नियंत्रक सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिये गये हैं। पेट्रोल इंजन कार की एक्स शोरूम कीमत 4,80,500 रु. और सीएनजी मॉडल की कीमत 5,70,500 रु. है।
Comment List