नए साल के दूसरे दिन शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 573 अंक उछला, आईटीसी का शेयर दो दिन में 13 फीसदी टूटा
शेयर बाजार में रौनक: सेंसेक्स 573 अंक उछला
विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही; सेंसेक्स 85,762 और निफ्टी 26,328 पर बंद हुआ। हालांकि, कर बढ़ने की खबर से आईटीसी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई।
मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 573.41 अंक (0.67 प्रतिशत) की बढ़त में 85,762.01 अंक पर बंद हुआ। बाजार में आज शुरू से ही तेजी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 182 अंक यानी 0.70 प्रतिशत ऊपर 26,328.55 अंक पर पहुंच गया।
चौतरफा लिवाली के बीच 01 फरवरी से पान मसाला, सिगरेट-बीड़ी तथा अन्य तंबाकू उत्पादों पर उपकर और कर बढ़ाने की अधिसूचना के बाद एफएमसीजी कंपनी आईटीसी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। इसका शेयर आज पौने चार प्रतिशत टूट गया। मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांक भी बढ़त में रहे। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 0.94 प्रतिशत और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 0.72 प्रतिशत चढ़ा।
एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरों में तेजी रही। रियलिटी, धातु, ऑटो, वित्त, बैंङ्क्षकग और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों की कंपनियों में लिवाली ज्यादा रही। एनटीपीसी का शेयर चार प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा। ट्रेंट में ढाई फीसदी से अधिक की तेजी रही। बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक, बीईएल, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनीलिवर और एचडीएफसी बैंक के शेयर एक से दो प्रतिशत की बीच चढ़े। इंफोसिस, टीसीएस, एशियन पेंट्स, सनफार्मा, एलएंडटी, टाटा स्टील और अडानी पोर्टस के शेयर भी हरे निशान में बंद हुए।
पान मसाला और सिगरेट-बीड़ी पर 01 फरवरी से उपकर, कर और सीमा शुल्क बढ़ाने संबंधी अधिसूचनाओं के बाद एफएमसीजी कंपनी आईटीसी का शेयर दो दिन में 13 फीसदी से अधिक टूटकर 23 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। आईटीसी देश की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी है। मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी ने सिगरेट कारोबार से 8,723 करोड़ रुपये की कमाई की थी जो उसके कुल राजस्व का लगभग 46 प्रतिशत था।
वहीं, इस कारोबार में उसे 5,241 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ प्राप्त हुआ जो कर पूर्व कुल मुनाफे का 76.5 प्रतिशत है। कंपनी का शेयर 31 दिसंबर को 403 रुपये पर बंद हुआ था। उसी दिन देर रात सरकार ने सिगरेट-बीड़ी पर कर बढ़ाने संबंधी अधिसूचनाएं जारी कीं। अगले दिन 01 जनवरी को आईटीसी का शेयर 9.69 प्रतिशत टूट गया। शुक्रवार 02 जनवरी को इसमें 3.79 प्रतिशत की गिरावट रही और यह 350.15 रुपये पर बंद हुआ। इस प्रकार दो दिन में यह 13.15 प्रतिशत टूट चुका है। बीच कारोबार में एक समय कंपनी का शेयर 345.35 रुपये तक उतर गया था जो 02 फरवरी 2023 के बाद का निचला स्तर है।

Comment List