पीएम मोदी ने जताया उद्योगपति अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर शोक, उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की
अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश का निधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेदांता समूह के संस्थापक अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश अग्रवाल (49) के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। न्यूयॉर्क में एक दुर्घटना के बाद दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाने-माने उद्योगपति और वेदान्ता समूह के संस्थापक अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश अग्रवाल के असामयिक निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया और अग्रवाल (अनिल) और उनके परिवार के प्रति संवदेना व्यक्त करते हुए उन्हें ढाँढस बंधाया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अग्निवेश के निधन की दुखद सूचना को लेकर अपने शोक संदेश में गुरुवार को उनके पिता को ढांढस बंधाते हुए लिखा, अग्निवेश अग्रवाल का असामयिक निधन अत्यंत स्तब्धकारी और दुखद है। इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि में आपके गहरे शोक की झलक स्पष्ट है। प्रार्थना करता हूं कि आपको और आपके परिवार को निरंतर शक्ति और साहस प्राप्त हो। ओम शांति।
अग्निवेश अग्रवाल (49) का बुधवार को न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में दिल का दौरा पडऩे से बुधवार को निधन हो गया। वह एक दुर्घटना में घायल हो गये थे और उस अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। वेदांता प्रमुख ने अपने पुत्र के निधन का समाचार देते हुए कहा, दुर्घटना के बाद अग्निवेश को न्यूयॉर्क में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गयी।

Comment List