श्रीराम जनरल इंश्योरेंस का शुद्ध मुनाफा 47% बढ़ा
कंपनी ने चालू वित्तू वर्ष की पहली छमाही में 217 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है जो गत वित्ते वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 47% अधिक है।
ब्यूरो/नवज्योति,जयपुर। श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने चालू वित्त वर्ष (2023-24) की पहली छमाही के आंकड़े जारी करते हुए मंगलवार को बताया कि इस अवधि के दौरान ग्रोस रिटन प्रीमियम (जीडब्यूफपी) में शानदार बढ़ोतरी के चलते कंपनी ने 27,34,197 पॉलिसीजारी की हैं। इलेक्ट्रिकल वेहिकल सेग्मेंट 6.39% पर फोकस की भी इसमें अहम भूमिका रही है।
कंपनी ने चालू वित्तू वर्ष की पहली छमाही में 217 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है जो गत वित्ते वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 47% अधिक है। चालू वित्ते वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 119 करोड़ रहा। निदेशक मंडल ने तीन रुपए प्रति शेयर अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। अनिल अग्रवाल एमडी और सीईओ श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने कहा कि मोटर और गैर मोटर, इन दोनों सेग्मेंरट में शानदार प्रदर्शन की मदद से हमारा ध्यान चालू वित्त वर्ष (2023-24) में ग्रॉस रिटन प्रीमियम में 40% की बढ़ोतरी हासिल करना है। श्रीराम जनरल इंश्योरेंस 60 लाख से ज्यादा लाइव पॉलिसी के माध्यम से 11,610 करोड़ से ज्यादा की एसेट्स का प्रबंधन करती है। कंपनी की देशभर में 252 शाखाएं और 3,837 कर्मचारी हैं।

Comment List