Stock Market : सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 545.35 अंक उछला

Stock Market : सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 545.35 अंक उछला

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की टिप्पणी से ब्याज दर में कटौती शुरू होने की एक बार फिर उम्मीद जगने से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर नया रिकॉर्ड कायम किया।

मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की टिप्पणी से ब्याज दर में कटौती शुरू होने की एक बार फिर उम्मीद जगने से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर नया रिकॉर्ड कायम किया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 545.35 अंक अर्थात 0.69 प्रतिशत की छलांग लगाकर 79,986.80 अंक के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 162.65 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,286.50 अंक के नये शिखर पर बंद हुआ। इस दौरान दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.86 प्रतिशत उछलकर 46,802.84 अंक और स्मॉलकैप 0.86 प्रतिशत चढ़कर 53,441.93 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 4021 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2355 में तेजी जबकि 1566 में गिरावट रही वहीं 100 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 40 कंपनियों के शेयर मजबूत जबकि नौ के कमजोर रहे वहीं एक के भाव स्थिर रहे।

बीएसई में तेल एवं गैस की 0.03 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर अन्य 19 समूहों में तेजी रही। इससे कमोडिटीज 0.66, सीडी 0.20, ऊर्जा 0.13, एफएमसीजी 0.81, वित्तीय सेवाएं 1.55, हेल्थकेयर 0.73, इंडस्ट्रियल्स 1.09, आईटी 0.17, दूरसंचार 1.44, यूटिलिटीज 0.80, ऑटो 0.26, बैंङ्क्षकग 1.75, कैपिटल गुड्स 0.98, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.03, धातु 0.97, पावर 0.96, रियल्टी 0.26, टेक 0.17 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.18 प्रतिशत चढ़ गए।

Read More टैक्स कटौती पर पीएम मोदी का था पूरा समर्थन : सीतारमण

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़त का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.54, जर्मनी का डैक्स 0.94, जापान का निक्केई 1.26 और हांगकांग के हैंगसेंग में 1.18 प्रतिशत की तेजी रही जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.49 प्रतिशत की गिरावट रही।

Read More दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बना भारत : मेक इन इंडिया कार्यक्रम बढ़ा रहा है हमारी आत्मनिर्भरता, रोजगार भी हो रहे उत्पन्न

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट शुरू : महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए होगी बेहद लाभदायक, जानें आने-जाने का समय जयपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट शुरू : महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए होगी बेहद लाभदायक, जानें आने-जाने का समय
इंडिगो एयरलाइन ने नई फ्लाइट सेवा शुरू कर दी है।
मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी : स्नान के बाद सूर्य को दिया अर्घ्य, संतों से मुलाकात की संभावना
सरपंच काम की ईच्छा शक्ति दिखाएं, विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आएगी : शर्मा
बच्चों को इलाज में मिलेगी राहत : प्रदेशभर में खुलेंगे डायबिटिक मधुहारी क्लिनिक, जेके लोन की कैंसर इकाई आरयूएचएस में होगी शिफ्ट
दिल्ली विधानसभा का चुनाव अच्छाई और बुराई की लड़ाई : यह केवल चुनाव नहीं, धर्म युद्ध, आतिशी बोलीं - आज का दिन परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर 
पूर्ण विद्युतीकरण की राह पर भारतीय रेल
ख्वाजा के दर शान-ओ-शौकत से बसंत पेश, शाही कव्वालों ने निभाई रस्म, अमीर खुसरो के गूंजे कलाम