जो पार्टी अंबेडकर का सम्मान नहीं कर सकती, वह दलितों की भलाई कैसे करेगी : भाजपा
30 फीट ऊंची प्रतिमा को हथौड़े से क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बाबा साहेब अंबेडर की प्रतिमा को खंडित करने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा है
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बाबा साहेब अंबेडर की प्रतिमा को खंडित करने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा है और कहा है कि जो सरकार बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान नहीं कर सकती, वह दलित समाज की भलाई कैसे कर सकती है।
भाजपा की दिल्ली प्रदेश इकाई ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक व्यक्ति बाबा साहब भीम राव अंबेडर की प्रतिमा पर चढ़ा हुए दिखाई दे रहा है। भाजपा ने इस वीडियो के साथ लिखा कि “एक तरफ पूरे देश में बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी जा रही है और भारतीय संविधान को सम्मानपूर्वक याद किया जा रहा है। वहीं, पंजाब के अमृतसर में एक व्यक्ति ने बाबा साहब अंबेडकर की 30 फीट ऊंची प्रतिमा को हथौड़े से क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की।”
भाजपा ने लिखा कि “चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना उस पंजाब में हुई है, जहां आम आदमी पार्टी सत्ता में है, जो खुद को बाबा साहब अंबेडकर की विचारधारा का समर्थक बताती है। दलित समाज के इस अपमान के लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं। जो सरकार बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान नहीं कर सकती, उससे दलित समाज की भलाई की उम्मीद भी कैसे की जा सकती है?”
इससे पहले भाजपा की दिल्ली प्रदेश इकाई ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के पुराने सरकारी आवास (जिसे भाजपा शीश महल कहती है) का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। भाजपा ने 14 मिनट के इस वीडियो को सोशल मीडिया मंच एक्स और अपने यूट्यूब चैनल पर पर शेयर किया है। भाजपा ने इस वीडियो को 'महाठग अरविंद केजरीवाल की अय्याशी का शीश महल' टाइटल दिया है। वीडियो में श्री केजरीवाल के आवास के अंदर की सुख-सुविधाओं को दिखाया गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह आवास एक आलीशान होटल जैसा दिखता है, जो अंदर से अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है।
Comment List