राहुल के अर्द्धशतक से भारत के 3 पर 145 रन, बुमराह का पंजा, इंग्लैंड पारी 387 रन पर सिमटी
जायसवाल सस्ते में लौटे
भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड पारी को 387 रन के स्कोर पर रोक दिया।
लंदन। जसप्रीत बुमराह (74 रन पर पांच विकेट), मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी (दो-दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड पारी को 387 रन के स्कोर पर रोक दिया। जवाब में भारत ने केएल राहुल (53) के अर्द्धशतक की मदद से खेल समाप्ति तक अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 145 रन बना लिए थे। उस समय केएल राहुल के साथ ऋषभ पंत 19 रन बना क्रीज पर मौजूद थे। भारतीय टीम इंग्लैंड से अभी भी 242 रन से पीछे है और उसके 7 खिलाड़ी शेष है।
जायसवाल सस्ते में लौटे :
इसके जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आर्चर ने अपने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल (13) को ब्रूक के हाथों लपकवा इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। केएल राहुल और करुण नायर ने धैर्यपूर्वक खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी बनाई। कप्तान स्टोक्स ने करुण नायर को रूट के हाथों लपकवा इस जोड़ी को जुदा किया। नायर ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाते हुए 40 रन बनाए। इसके बाद दूसरे टेस्ट में पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक लगाने वाले शुभमन को वोक्स ने पवेलियन लौटा भारत का स्कोर 3 विकेट पर 107 कर दिया। गिल 44 गेंदों में 2 चौको की मदद से 16 रन ही बना सके। इसके बाद केएल राहुल ने 97 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया।

Comment List