23वीं राजस्थान स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप, पैरा निशानेबाज गौतम ने जीते 3 पदक
एसएच-1 कैटेगरी के स्वर्ण पदक जीते
गौतम पारीक ने राजस्थान राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में 23वीं राजस्थान स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के पैरा वर्ग में 2 स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता।
जयपुर। गौतम पारीक ने राजस्थान राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में गुलाबी नगर में सम्पन्न 23वीं राजस्थान स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के पैरा वर्ग में 2 स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता। जयपुर के 15 वर्षीय गौतम पारीक ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा की जूनियर और यूथ वर्ग की एसएच-1 कैटेगरी के स्वर्ण पदक जीते। इसके साथ ही उसने 50 मीटर फ्री पिस्टल सीनियर एसएच-1 कैटेगरी में व्यक्तिगत कांस्य पदक भी जीता।
गौतम वर्तमान में गुरुत्वा स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी सनसिटी में कोच सुरेन्द्र चौधरी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे है। गौतम ने हाल ही में पुणे में सम्पन्न प्रथम नेशनल ओपन पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में दो रजत पदक जीते थे।

Comment List