57वीं मिस्टर एशिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता, जोधपुर के अरशान खान बने मिस्टर एशिया
अरशान के अलावा रहीम अंसारी ने भी अपने वर्ग में अच्छा प्रदर्शन किया
अरशान खान ने बैंकॉक में आयोजित 57वीं मिस्टर एशिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में 100+ किलो भारवर्ग का स्वर्ण पदक जीत लिया।
जोधपुर। अरशान खान ने बैंकॉक (थाईलैंड) में आयोजित 57वीं मिस्टर एशिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में 100+ किलो भारवर्ग का स्वर्ण पदक जीत लिया। जोधपुर बॉडीबिल्डिंग संघ के सचिव प्रसन्न तेजी ने बताया कि अरशान खान ने फाइनल में थाइलैंड, नेपाल, वियतनाम, चाइना, पाकिस्तान, भूटान, इंडोनेशिया, मलेशिया श्रीलंका, इराक, ईरान और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को परास्त करते हुए ऑल ओवर मिस्टर एशिया का खिताब अपने नाम किया। अरशान खान यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले राजस्थान के पहले खिलाड़ी हैं।
अरशान एशियन चैम्पियशिप प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक जीतने के साथ मि. एशिया का खिताब भी जीता। अरशान खान पिछले दस सालों से अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग कोच प्रदीप बारासा से प्रशिक्षण ले रहे हैं। अरशान के अलावा रहीम अंसारी ने भी अपने वर्ग में अच्छा प्रदर्शन किया।
राजस्थान बॉडीबिल्डिंग संघ के अध्यक्ष नवीन यादव, जोधपुर बॉडीबिल्डिंग संघ के अध्यक्ष रफीक अंसारी, आरिफ, सुनील बारासा, जोधपुर बॉडीबिल्डिंग संघ के कोषाध्यक्ष विजय हंस दीपक सोनी, प्रमोद कुमार, पूर्व नॉर्थ मिस्टर इंडिया अयूब खान, वीरपाल सिंह (उदयपुर), जाकिर पठान, पुष्पेंद्रकांत हंस, नरेंद्र सिंह राठौड़, गजेंद्र शर्मा व सुमेर चौधरी ने भी अरशान को मि.एशिया का खिताब जितने पर बधाई दी।

Comment List