72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप : राजस्थान की महिला टीम सेमीफाइनल में, पुरुष टीम सर्विसेज से हार बाहर हुई
राजस्थान महिला टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला भारतीय रेलवे से होगा
72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान की महिला टीम ने चंडीगढ़ को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना रेलवे से होगा। पुरुष वर्ग में राजस्थान क्वार्टरफाइनल में सर्विसेज से हारकर बाहर हो गया। महिला वर्ग में केरल और हरियाणा, जबकि पुरुषों में सर्विसेज, रेलवे और पंजाब अंतिम चार में पहुंचे।
जयपुर। राजस्थान की महिला टीम ने वाराणसी में चल रही 72वीं सीनियर नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं, पुरुष टीम हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पुरुष वर्ग में सर्विसेज, रेलवे और पंजाब ने तथा महिला वर्ग में राजस्थान के अलावा केरल और हरियाणा ने भी अंतिम चार में जगह बना ली।
राजस्थान महिला टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला गत बार की उपविजेता भारतीय रेलवे से होगा। राजस्थान महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ को चार सेटों तक चले संघर्ष में 3-1 (25-9, 25-19, 22-25, 25-22) से पराजित कर अन्तिम चार में जगह बनाई। राजस्थान ने शुरूआती दो सेट आसानी से जीत 2-0 की बढ़त हासिल की। लेकिन कांटे के तीसरा सेट में दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक के लिए कड़ी टक्कर रही और आखिर में चंडीगढ़ ने यह सेट 25-23 से जीत मुकाबले में वापसी की। लेकिन निर्णायक सेट में राजस्थान ने बेहतरीन खेल दिखाया और 25-22 से जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इससे पहले राजस्थान की पुरुष टीम का अभियान क्वार्टर फाइनल में समाप्त हो गया। सर्विसेस ने गत विजेता राजस्थान को सीधे सेटों में 25-17, 25-12, 25-23 से पराजित कर दिया। पुरुष वर्ग के अन्य क्वार्टरफाइनल में इंडियन रेलवे ने हरियाणा को 3-1(25-20,25-17,22-25,25-23) और पंजाब ने झारखंड को 3-1 (19-25, 25-18, 25-13, 25-14) से तथा महिला वर्ग मे केरल ने उत्तरप्रदेश को 3-0 (25-10, 25-20, 25-18) से व हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को 3-0 (25-16, 25-22, 25-19) से हराकर सेमिफाइनल मे प्रवेश किया।

Comment List