आराध्या, तनीषा और रिद्धि अंतिम चार में
ओएन दीक्षित मेमोरियल जयपुर जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के दो-दो वर्गों के सेमी फाइनल में जगह बना ली।
खेप्र/नवज्योति, जयपुर। आराध्या जोधा, तनीषा यादव और रिद्धि सेतिया ने मंगलवार को यहां अपने- अपने मुकाबले जीत सवाई मानसिंह स्टेडियम कोर्ट्स पर खेली जा रही ओएन दीक्षित मेमोरियल जयपुर जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के दो-दो वर्गों के सेमी फाइनल में जगह बना ली। आराध्या ने गर्ल्स अंडर-19 के एकल क्वार्टर फाइनल में श्रेयाती गुप्ता को 21-10, 21-9 से पराजित किया। इसी आयु वर्ग के अन्य क्वार्टर फाइनल में कनक कूलवाल ने भूमि शेखावत को 21-15, 21-16 से, तनीषा यादव ने शिवानी शर्मा को 21-19, 6-21, 6-21 तथा पायल शर्मा ने शिवानी शर्मा को 21-6, 21-3 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। गर्ल्स अंडर-17 एकल में आराध्या जोधा, तनीषा चौधरी, भूमि शेखावत और तनीषा यादव सेमीफाइनल में पहुंच गईं, जबकि गर्ल्स अंडर-11 में रिद्धि सेतिया, अन्वी सोनी, नितिशा गौड और पद्मजा सिंह सेमी फाइनल में पहुंच गई हैं। गर्ल्स अंडर-13 में मानसी सैनी, हर्षिका जैन, अपेक्षा चौधरी, अस्मिता चौधरी चित्रा यादव, रिद्धि सेठिया, पद्मजा सिंह और सलोनी प्रजापत ने अपने मुकाबले जीत क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मंगलवार को मुख्य अतिथि डा. पुनीत भार्गव, आयकर अधिकारी पंकज दीक्षित, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव मनोज दासोत और आयोजन सचिव अतुल गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

Comment List