चिंकारा कप : गोहिलवाड पोलो पर जयपुर की जीत में चमके अंगद कलान
अंगद ने अपनी टीम के लिए चार गोल दागे
जयपुर पोलो टीम ने कैवेलरी ग्राउण्ड पर शुरू हुए 6 गोल के चिंकारा कप मुकाबले में गोहिलवाड पोलो टीम को 8-3 से पराजित कर दिया।
जयपुर। दो गोल के अंगद कलान के शानदार खेल की बदौलत जयपुर पोलो टीम ने कैवेलरी ग्राउण्ड पर शुरू हुए 6 गोल के चिंकारा कप मुकाबले में गोहिलवाड पोलो टीम को 8-3 से पराजित कर दिया। अंगद ने अपनी टीम के लिए चार गोल दागे। वहीं चार गोल के लांस वाटसन और दीनू धनखड़ ने दो-दो गोल किए। दो गोल का एडवांटेज लेकर उतरी गोहिलवाड पोलो के लिए प्रणव कपूर ने दो और जयवीर सिंह गोहिल ने एक गोल बनाया।
एक अन्य मैच में कोग्निवेरा ने वी पोलो को 9-4.5 से शिकस्त दी। कोग्निवेरा की जीत के हीरो अर्जेन्टीना के बतिस्ता अलीबेर्दी ने पांच गोल दागे। शमशील अली ने दो तथा आर्यमन और साविर गोदारा ने एक-एक गोल स्कोर किया। आधा गोल का एडवांटेज लेकर उतरी वी पोलो के लिए सलीम आजमी ने दो तथा मुकेश सिंह और गोंजालो यांजोन ने एक-एक गोल किया।

Comment List