चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर कोई भी निर्णय बराबरी के आधार पर हो: नकवी

यह नहीं हो सकता कि हम भारत खेलने जाएं और वे यहां नहीं आएं

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर कोई भी निर्णय बराबरी के आधार पर हो: नकवी

मामला पैसे का है ही नहीं और ऐसा कभी नहीं होगा। हम पाकिस्तान के लिए जो भी सबसे अच्छा होगा, वह करेंगे।

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक बार फिर जोर देकर दोहराया है कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर कोई भी निर्णय बराबरी के आधार पर होना चाहिए। नकवी ने कहा कि हमारा रुख बहुत स्पष्ट है। हम पाकिस्तान क्रिकेट के लिए जो भी सबसे अच्छा हो सकता है, करेंगे। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि हम भारत में खेलने जाएं और वे यहां नहीं खेलें। हमने आईसीसी से स्पष्ट कहा है कि जो भी हो, समानता के आधार पर हो।

चैंपियन्स ट्रॉफी मुद्दे पर हो सकती है वोटिंग
आईसीसी इस संबंध में 29 नवंबर को एक वर्चुअल मीटिंग कर सकती है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर वोटिंग भी हो सकता है। नकवी ने बताया कि वह ख़ुद लगातार आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कली के संपर्क में हैं, जबकि उनकी पीसीबी की टीम लगातार आईसीसी के संपर्क में है।

हाइब्रिड मॉडल अस्वीकार्य
इससे पहले भी नकवी ने कहा था कि उन्हें हाइब्रिड मॉडल अस्वीकार्य है। उन्होंने तब भारत से लिखित में आपत्ति भी मांगी थी। नकवी ने बताया कि उन्हें अभी भारत से लिखित में कोई आपत्ति नहीं प्राप्त हुई है। हालांकि हाइब्रिड मॉडल के लगातार हो रहे सवालों पर उन्होंने इस बार घुमा के जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हम निश्चित करना चाहते हैं कि पाकिस्तान को सर्वश्रेष्ठ हासिल हो। यह संभव नहीं है कि हम भारत जाएं और वे यहां नहीं आएं।

भारत को करनी है महिला वनडे और टी-20 विश्व कप की मेजबानी
भारत को 2025 में महिला वनडे विश्व कप और 2026 में श्रीलंका के साथ टी-20 विश्व कप की सह मेजबानी करनी है। नकवी का इशारा इस ओर भी था। उन्होंने यह भी बताया कि आईसीसी मीटिंग में हुए किसी भी निर्णय को पीसीबी पाकिस्तान सरकार के पास अनुमोदन के लिए ले जाएगा।

Read More अब भी WTC फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया

जय शाह से जताई इंसाफ की उम्मीद
इस बीच पीसीबी ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से इंसाफ की उम्मीद जताई है। जय शाह 5 दिसंबर को आईसीसी अध्यक्ष का पद संभालने जा रहे हैं। नकवी ने कहा कि जय शाह दिसंबर में पदभार संभालने जा रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि आईसीसी में पहुंचने के बाद वह पीसीबी का सोचेंगे। जब कोई भी ऐसे पद पर पहुंचता है तो उन्हें सिर्फ संगठन की भलाई के बारे में सोचना चाहिए।

Read More मोहम्मद सिराज पर 20 प्रतिशत जुर्माना लगा 

पैसों के लिए मेजबानी नहीं छोड़ेंगे
नकवी ने यह भी जोर देकर कहा कि मैं वादा करता हूं कि सिर्फ पैसों के लिए हम अपने मेजबानी अधिकार को नहीं जाने देंगे। हम अपने अधिकार नहीं बेचेंगे। मामला पैसे का है ही नहीं और ऐसा कभी नहीं होगा। हम पाकिस्तान के लिए जो भी सबसे अच्छा होगा, वह करेंगे।

Read More खेल सुविधाओं का खिलाड़ियों को मिले लाभ : राज्यवर्धन

Post Comment

Comment List

Latest News

लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
स्वदेशी तकनीकी से वंदेभारत रेल शुरु की गई और इसकी वजह से इसकी चर्चा पूरी दुनिया में है।
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं
आरक्षण की मांग को लेकर लिगांयत समुदाय का प्रदर्शन हुआ हिंसक , पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी अन्य कार, हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त 
फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म
25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, 2 युवकों का अपहरण और एक की कर दी थी हत्या