शीर्ष टेस्ट रैंकिंग पर अश्विन और एंडरसन के बीच टाई
अश्विन के गिरे 6 पाइंट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार अश्विन 859 अंक के साथ टेस्ट गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं, जबकि इंग्लैंड के एंडरसन इतने ही अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
दुबई। भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की सूची में छह पॉइंट गिरने के बावजूद जेम्स एंडरसन के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार अश्विन 859 अंक के साथ टेस्ट गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं, जबकि इंग्लैंड के एंडरसन इतने ही अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। पिछले हफ्ते शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचे अश्विन आस्ट्रेलिया के विरुद्ध इंदौर टेस्ट की दो पारियों में सिर्फ चार विकेट ले सके, जबकि आस्ट्रेलिया ने मुकाबला नौ विकेट से जीत लिया।
रबाड़ा-नाथन ने लगाई छलांग
इसी बीच नाथन लायन और कैगिसो रबाडा ने भी अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टेस्ट गेंदबाजों की सूची में छलांग लगाई है। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने इस सूची में तीन पायदान की छलांग लगाई है। रबाडा 807 रेटिंग पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं, हालांकि वह तीसरे पायदान पर कायम आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (849) से अब भी काफी दूर हैं। आस्ट्रेलिया के अनुभवी आफ-स्पिनर लायन ने भारत के सामने इंदौर में मैच-जिताऊ प्रदर्शन की बदौलत छह पायदान की बड़ी छलांग लगाई है। इंदौर टेस्ट की दो पारियों में 11 विकेट लेने वाले लायन 769 रेटिंग पॉइंट के साथ टेस्ट गेंदबाजों की सूची में नौंवे स्थान पर आ गए हैं।
Comment List