Asian Games 2023: भारत नेपाल को 23 रन से हरा सेमीफाइनल में पहुंचा

203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी नेपाल

Asian Games 2023: भारत नेपाल को 23 रन से हरा सेमीफाइनल में पहुंचा

भारत की ओर से आवेश खान और रवि बिश्नोई सबसे सफलतम गेंदबाज रहे। इन दोनों ने 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिले और साई किशोर एक सफलता हासिल की।

होगझोउ। भारत बनाम नेपाल क्वार्टरफाइनल क्रिकेट मुकाबले में मंगलवार को भारत ने यशस्वी जायसवाल के 49 गेंदों में 100 रन की आतिशी पारी की और आवेश खान तथा रवि बिश्नोई की घातक गेंदबाजी की बदौलत नेपाल को 23 रन से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंच गया है।

203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 179रन बना सकी और उसे 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

भारत ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। यशस्वी 49 गेंदों में सात छक्के और आठ चौकों की मदद से 100 रन ठोक डाले। भारत का पहला विकेट कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के रूप में गिरा वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित कुमार को कैच दे बैठे और 23 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। इसके कुछ ही देर बाद तिलक वर्मा 10 गेंदों में दो रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। उनकी जगह बल्लेबाजी करने आये जितेश शर्मा और चार गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल का साथ देने के लिए मैदान पर शिवम दुबे आए हैं। दोनों बल्लेबाजों तेजी से रन बटोरे, हालांकि 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी ऐरी की गेंद पर बोहरा को कैच थमा बैठे। उस समय टीम का स्कोर 150 रन था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में नाबाद 37 रन ठोकते हुए टीम के स्कोर को 20 ओवर में 202 रन पहुंचा। शिवम दुबे 19 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

नेपाल की ओर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 31 रन देकर दो विकेट लिये। जबकि सोमपाल कामी और संदीप लामिछाने को एक-एक विकेट मिला।

Read More इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा का जाना लगभग तय

नेपाल ने 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए संभल करते हुए पहले विकेट के 29 रन जोड़े। नेपाल का पहला विकेट चौथे ओवर में आसिफ शेख 10 रन के रूप में गिरा। शेख को आवेश ने जीतेश के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये कुशल मल्ला के साथ कुशल भुर्तेल ने 33 रन जोड़े। दूसरे विकेट के रूप में कुशल भुर्तेल 28रन को आवेश खान की गेंद पर साई किशोर ने कैच आउट किया। रोहित पॉडेल तीन रन को बिश्नोई ने पगबाधा आउट किया। दीपेंद्र सिंह ऐरी 32 रन को बिश्नोई ने साई किशोर के हाथों कैच करवा दिया। संदीप जोरा 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अर्शदीप ने जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया। सोमपाल कामी को आवेश ने साई किशोर के हाथों सात रन पर कैच आउट कराकर नेपाल को सातवां झटका दिया। उस समय टीम का स्कोर 15.4 ओवर में 156 रन था। गुलशन झा छह रन के रूप में अर्शदीप का शिकार बने उनका कैच जायसवाल ने पकड़ा। नेपाल के नौवें विकेट के रूप में संदीप लामिछाने पांच रन बनाकर आउट हुये। उन्हें आवेश ने साई किशोर के हाथों कैच आउट कराया। करण के सी 18 रन बनाकर और अबिनाश बोहरा शून्य पर नाबाद रहे।

Read More आईपीएल 2025 : दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को हराया, ट्रिस्टन स्टब्स ने छक्का लगा दिलाई जीत

भारत की ओर से आवेश खान और रवि बिश्नोई सबसे सफलतम गेंदबाज रहे। इन दोनों ने 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिले और साई किशोर एक सफलता हासिल की।

Read More आईपीएल-2025 : पंजाब और आरसीबी के बीच मुकाबला बेंगलुरु में, पंजाब किंग्स के खिलाफ खूब चला है विराट का बल्ला

Post Comment

Comment List

Latest News

कलेक्टर ने किया आईस्टार्ट नेस्ट जोधपुर का दौरा, गौरव अग्रवाल- स्टार्टअप्स की उड़ान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध  कलेक्टर ने किया आईस्टार्ट नेस्ट जोधपुर का दौरा, गौरव अग्रवाल- स्टार्टअप्स की उड़ान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध 
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने आईस्टार्ट नेस्ट जोधपुर इनक्यूबेशन सेंटर का दौरा किया।
अब आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का आ गया समय : मिलेगी कल्पना से भी बड़ी सजा, मोदी ने कहा- दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक
हनुमान बेनीवाल ने की एसआई भर्ती प्रकरण में आंदोलन की घोषणा : भाजपा सरकार पर कसा तंज, कहा- मुख्यमंत्री को पांच बार धमकी मिलने से वे घबराए हुए 
आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर मजबूती से लड़ने की जरूरत, सुरक्षा में हुई चूक की व्यापक जांच जरूरी : कांग्रेस
रक्त और पानी एक साथ नहीं बहेंगे, मोदी की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति  : शेखावत
एसएमएस अस्पताल में सर्वर डाउन, इलाज से लेकर जांचे तक ठप