बंगाल ने जीता महिला क्रिकेट का खिताब, पंजाब को अंडर-15 के फाइनल में 47 रनों से हराया

विकेट लगातार गिरते रहे और टीम 8 विकेट पर 156 रन ही बना सकी

बंगाल ने जीता महिला क्रिकेट का खिताब, पंजाब को अंडर-15 के फाइनल में 47 रनों से हराया

धर्मवीर ने आरसीए की ओर से राजस्थान टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को 21 हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की। 

जयपुर। सलामी बल्लेबाजों अदरिजा सरकार (62) और तोरिया सिंह राय (43) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के सधे प्रदर्शन के दम पर बंगाल ने यहां आरसीए एकेडमी ग्राउण्ड पर खेले फाइनल मुकाबले में पंजाब को 47 रनों से पराजित कर बीसीसीआई की अंडर-15 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन बनाए। बंगाल के लिए अदरिजा सरकार और तोरिया सिंह ने पहले विकेट के लिए 116 रनों की शानदार साझेदारी कर मजबूत शुरुआत की। हालांकि इसके बाद बंगाल के विकेट लगातार गिरते रहे और टीम 8 विकेट पर 156 रन ही बना सकी। अदरिजा सरकार ने 63 गेंदों पर 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 62 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं तोरिया सिंह ने सात चौकों की मदद से 43 रन बनाए। कप्तान संदिप्ता पात्रा ने नाबाद 22 रन बनाए। 

जवाबी पारी में पंजाब की टीम निर्धारित 35 ओवर में छह विकेट पर 110 रन ही बना सकी। टीम के लिए कप्तान ज्योति ने सर्वाधिक 25 और वर्षा रानी ने नाबाद 24 रन बनाए। शेष बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सकीं। बंगाल की ओर से संदिप्ता पात्रा और देवजानी दास ने दो-दो विकेट लिए, जबकि एक बल्लेबाज को स्निग्धा बाग ने आउट किया। बंगाल की अदरिजा सरकार को उनकी शानदार 62 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। समापन समारोह में राजस्थान खेल परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस मौके पर आरसीए की एडहॉक कमेटी के सदस्य धर्मवीर सिंह शेखावत और हरीशचन्द्र सिंह राठौड़ भी मौजूद थे। धर्मवीर ने आरसीए की ओर से राजस्थान टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को 21 हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की। 

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके