भीलवाड़ा के दीपक ने जीता राजस्थान स्नूकर खिताब
समापन समारोह में राष्ट्रीय चैंपियन विद्या पिल्लई, राजस्थान बिलियर्ड्स और स्नूकर संघ के सचिव संजय भंसाली, जय क्लब के अध्यक्ष रामचरण गुप्ता और सचिव मनोज दासोत ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।
खेप्र/नवज्योति, जयपुर। भीलवाड़ा के दीपक करवा ने मंगलवार को यहां जय क्लब में संपन्न मुरारी मेघानी स्मृति राजस्थान स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। दीपक ने फाइनल में पूर्व चैंपियन सिमरनजीत सिंह को 7 फ्रेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 68-49, 48-66, 46-60, 47-64, 62-38, 65-42, 73-53 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। खेल की शुरुआत में अनुभवी सिमरनजीत ने 3-1 से मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन दीपक ने शानदार वापसी की और अगले तीन फ्रेम 62-38, 65-42, 73-53 से जीत खिताब पर कब्जा कर लिया। समापन समारोह में राष्ट्रीय चैंपियन विद्या पिल्लई, राजस्थान बिलियर्ड्स और स्नूकर संघ के सचिव संजय भंसाली, जय क्लब के अध्यक्ष रामचरण गुप्ता और सचिव मनोज दासोत ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।

Comment List