आईपीएल-2025 : टॉप-4 में वापसी के लिए खेलेगी दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हारे तो टूर्नामेंट से होंगे बाहर

दिल्ली की उम्मीदें केएल राहुल पर 

आईपीएल-2025 : टॉप-4 में वापसी के लिए खेलेगी दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हारे तो टूर्नामेंट से होंगे बाहर

आईपीएल- 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला दोनों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।

हैदराबाद। आईपीएल- 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला दोनों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है, लेकिन वजह अलग-अलग हैं। दिल्ली ने सीजन की शुरूआत जोरदार की थी और शुरूआती छह में से पांच मैच जीते। लेकिन इसके बाद चार में से तीन हार ने उन्हें टॉप चार से बाहर कर दिया है। वहीं सनराइजर्स की हालत और भी नाजुक है। 10 मैचों में से सिर्फ़ 3 जीत के साथ उनका सफर खत्म होने की कगार पर है। अगर सनराइजर्स यह मैच हारती है, तो उनका टूनार्मेंट से बाहर होना तय हो जाएगा।

स्टार्क के सामने दवाब में रहे हैं ट्रैविस हेड :

अब तक का रिकॉर्ड देखें तो मिचेल स्टार्क ने ट्रैविस हेड को हर बार दबाव में डाला है। पिछले सीजन प्लेऑफ में जब स्टार्क केकेआर की ओर से खेल रहे थे, उन्होंने हेड को पहली गेंद में ही आउट कर दिया था। इस सीजन जब दोनों टीमें पहली बार भिड़ीं, तब भी स्टार्क ने हेड को पवेलियन भेजा। सभी फॉर्मेट में हेड 11 बार स्टार्क का सामना कर चुके हैं, जिनमें से छह बार आउट हुए हैं। उनमें से 4 बार तो वह बिना खाता खोले आउट हुए और 3 बार पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। आईपीएल में हेड ने स्टार्क के खिलाफ दो बार बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने कुल 10 रन बनाए और दोनों बार आउट हुए हैं।

शमी-कमिंस के खिलाफ शानदार रहा है डु प्लेसिस का रिकॉर्ड :

Read More आईपीएल-2026 का मिनी ऑक्शन होगा अबू धाबी में : 10 टीमों के पास 237.55 करोड़, 77 स्लॉट ही खाली

मोहम्मद शमी और पैट कमिंस के खिलाफ डु प्लेसिस का टी-20 रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने कमिंस के खिलाफ 12 पारियों में 148 रन बनाए हैं, जिसमें वह सिर्फ 3 बार आउट हुए हैं। इस दौरान उनका औसत 49.3 और स्ट्राइक रेट 192 का रहा है। वहीं मोहम्मद शमी के खिलाफ उन्होंने 11 पारियों में 118 रन बनाए हैं और केवल 2 बार आउट हुए हैं। शमी के विरुद्ध उनका औसत 59.0 और स्ट्राइक रेट 179 का रहा है।

Read More वर्ल्ड अंडर-15 स्कूली वॉलीबॉल चैंपियनशिप : भारत ने जीता कांस्य, ब्राजील को हराकर रचा इतिहास 

दिल्ली की उम्मीदें केएल राहुल पर :

Read More युवा भारती स्टेडियम में हंगामा : मेसी की झलक न दिखने से भड़के प्रशंसक, मैदान पर की जमकर तोड़फोड़ 

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए के एल राहुल ने ज्यादातर बाहर के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 5 बाहर के मैचों में 90 की औसत और 164 के स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी ओर दिल्ली के घरेलू मैदान पर उनका बल्ला उतना प्रभावशाली नहीं रहा। राहुल ने 4 घरेलू पारियों में महज 25.3 की औसत और 114 के स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए हैं और एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। उनका पिछला मैच केकेआर के खिलाफ था जिसमें वह केवल सात रन बनाकर आउट हो गए।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई