आईपीएल-2025 : टॉप-4 में वापसी के लिए खेलेगी दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हारे तो टूर्नामेंट से होंगे बाहर

दिल्ली की उम्मीदें केएल राहुल पर 

आईपीएल-2025 : टॉप-4 में वापसी के लिए खेलेगी दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हारे तो टूर्नामेंट से होंगे बाहर

आईपीएल- 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला दोनों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।

हैदराबाद। आईपीएल- 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला दोनों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है, लेकिन वजह अलग-अलग हैं। दिल्ली ने सीजन की शुरूआत जोरदार की थी और शुरूआती छह में से पांच मैच जीते। लेकिन इसके बाद चार में से तीन हार ने उन्हें टॉप चार से बाहर कर दिया है। वहीं सनराइजर्स की हालत और भी नाजुक है। 10 मैचों में से सिर्फ़ 3 जीत के साथ उनका सफर खत्म होने की कगार पर है। अगर सनराइजर्स यह मैच हारती है, तो उनका टूनार्मेंट से बाहर होना तय हो जाएगा।

स्टार्क के सामने दवाब में रहे हैं ट्रैविस हेड :

अब तक का रिकॉर्ड देखें तो मिचेल स्टार्क ने ट्रैविस हेड को हर बार दबाव में डाला है। पिछले सीजन प्लेऑफ में जब स्टार्क केकेआर की ओर से खेल रहे थे, उन्होंने हेड को पहली गेंद में ही आउट कर दिया था। इस सीजन जब दोनों टीमें पहली बार भिड़ीं, तब भी स्टार्क ने हेड को पवेलियन भेजा। सभी फॉर्मेट में हेड 11 बार स्टार्क का सामना कर चुके हैं, जिनमें से छह बार आउट हुए हैं। उनमें से 4 बार तो वह बिना खाता खोले आउट हुए और 3 बार पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। आईपीएल में हेड ने स्टार्क के खिलाफ दो बार बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने कुल 10 रन बनाए और दोनों बार आउट हुए हैं।

शमी-कमिंस के खिलाफ शानदार रहा है डु प्लेसिस का रिकॉर्ड :

Read More बीसीसीआई की बैठक 22 दिसम्बर को : केन्द्रीय अनुबंध में रोहित-विराट का ए+ ग्रेड खतरे में, महिला खिलाड़ियों की घरेलू फीस पर होगी चर्चा  

मोहम्मद शमी और पैट कमिंस के खिलाफ डु प्लेसिस का टी-20 रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने कमिंस के खिलाफ 12 पारियों में 148 रन बनाए हैं, जिसमें वह सिर्फ 3 बार आउट हुए हैं। इस दौरान उनका औसत 49.3 और स्ट्राइक रेट 192 का रहा है। वहीं मोहम्मद शमी के खिलाफ उन्होंने 11 पारियों में 118 रन बनाए हैं और केवल 2 बार आउट हुए हैं। शमी के विरुद्ध उनका औसत 59.0 और स्ट्राइक रेट 179 का रहा है।

Read More जॉन सीना का आखिरी मुकाबला बना ऐतिहासिक : रिटायरमेंट मुकाबले में करना पड़ा हार का सामना, फैंस रह गए हैरान

दिल्ली की उम्मीदें केएल राहुल पर :

Read More मेसी ने किया अपनी प्रतिमा का अनावरण : यह दुनिया में फुटबॉलर की सबसे ऊंची प्रतिमा, शाहरुख खान रहे मौजूद

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए के एल राहुल ने ज्यादातर बाहर के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 5 बाहर के मैचों में 90 की औसत और 164 के स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी ओर दिल्ली के घरेलू मैदान पर उनका बल्ला उतना प्रभावशाली नहीं रहा। राहुल ने 4 घरेलू पारियों में महज 25.3 की औसत और 114 के स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए हैं और एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। उनका पिछला मैच केकेआर के खिलाफ था जिसमें वह केवल सात रन बनाकर आउट हो गए।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश