आईपीएल-2025 : टॉप-4 में वापसी के लिए खेलेगी दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हारे तो टूर्नामेंट से होंगे बाहर
दिल्ली की उम्मीदें केएल राहुल पर
आईपीएल- 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला दोनों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।
हैदराबाद। आईपीएल- 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला दोनों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है, लेकिन वजह अलग-अलग हैं। दिल्ली ने सीजन की शुरूआत जोरदार की थी और शुरूआती छह में से पांच मैच जीते। लेकिन इसके बाद चार में से तीन हार ने उन्हें टॉप चार से बाहर कर दिया है। वहीं सनराइजर्स की हालत और भी नाजुक है। 10 मैचों में से सिर्फ़ 3 जीत के साथ उनका सफर खत्म होने की कगार पर है। अगर सनराइजर्स यह मैच हारती है, तो उनका टूनार्मेंट से बाहर होना तय हो जाएगा।
स्टार्क के सामने दवाब में रहे हैं ट्रैविस हेड :
अब तक का रिकॉर्ड देखें तो मिचेल स्टार्क ने ट्रैविस हेड को हर बार दबाव में डाला है। पिछले सीजन प्लेऑफ में जब स्टार्क केकेआर की ओर से खेल रहे थे, उन्होंने हेड को पहली गेंद में ही आउट कर दिया था। इस सीजन जब दोनों टीमें पहली बार भिड़ीं, तब भी स्टार्क ने हेड को पवेलियन भेजा। सभी फॉर्मेट में हेड 11 बार स्टार्क का सामना कर चुके हैं, जिनमें से छह बार आउट हुए हैं। उनमें से 4 बार तो वह बिना खाता खोले आउट हुए और 3 बार पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। आईपीएल में हेड ने स्टार्क के खिलाफ दो बार बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने कुल 10 रन बनाए और दोनों बार आउट हुए हैं।
शमी-कमिंस के खिलाफ शानदार रहा है डु प्लेसिस का रिकॉर्ड :
मोहम्मद शमी और पैट कमिंस के खिलाफ डु प्लेसिस का टी-20 रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने कमिंस के खिलाफ 12 पारियों में 148 रन बनाए हैं, जिसमें वह सिर्फ 3 बार आउट हुए हैं। इस दौरान उनका औसत 49.3 और स्ट्राइक रेट 192 का रहा है। वहीं मोहम्मद शमी के खिलाफ उन्होंने 11 पारियों में 118 रन बनाए हैं और केवल 2 बार आउट हुए हैं। शमी के विरुद्ध उनका औसत 59.0 और स्ट्राइक रेट 179 का रहा है।
दिल्ली की उम्मीदें केएल राहुल पर :
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए के एल राहुल ने ज्यादातर बाहर के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 5 बाहर के मैचों में 90 की औसत और 164 के स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी ओर दिल्ली के घरेलू मैदान पर उनका बल्ला उतना प्रभावशाली नहीं रहा। राहुल ने 4 घरेलू पारियों में महज 25.3 की औसत और 114 के स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए हैं और एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। उनका पिछला मैच केकेआर के खिलाफ था जिसमें वह केवल सात रन बनाकर आउट हो गए।

Comment List