विमेंस वनडे वर्ल्डकप : हीथर नाइट की फिफ्टी से इंग्लैंड की संघर्षपूर्ण जीत, बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया
बांग्लादेश की खराब शुरुआत रही
इंग्लैंड ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को 4 विकेट से पराजित किया।
गुवाहाटी। हीथर नाइट (अवि. 79) और चार्ली डीन (अवि. 27) के मध्य सातवें की 79 रनों की अविभाजित साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को 4 विकेट से पराजित किया।
टूनार्मेंट में इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत रही, टीम ने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हराया था। दूसरी जीत के साथ टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। दूसरी ओर, बांग्लादेश को पहली हार मिली, टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था।। वर्ल्ड कप के 8वें मैच में इंग्लैंड ने गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में टॉस जीत पहले क्षेत्ररक्षण चुना। बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 178 रन ही बना सकी। जवाब में इंग्लैंड ने 46.1 ओवर में ही 6 विकेट पर 182 रन बना शानदार जीत दर्ज की।
जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही। उसकी आधी टीम मात्र 78 रनों में पवेलियन लौट गई। उसने छठा विकेट भी 103 पर खो दिया। लेकिन इसके बाद पूर्व कप्तान हीथर नाइट (नाबाद 79 रनों) ने चार्ली डीन (नाबाद 27 रनों) के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 79 रनों की नाबाद साझेदारी की मदद से 46.1 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बना जीत दर्ज की।
बांग्लादेश की खराब शुरुआत :
इससे पूर्व बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत सही नहीं रही। ओपनर रुबिया हैदर 4 रन बनाकर आउट हो गई। उन्हें लॉरेन बेल ने पवेलियन भेजा। कप्तान निगर सुल्ताना (0) को लिंसी स्मिथ ने आउट कर दिया। इसके बाद शरमीन अख्तर और सोभना मोस्तरी ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 60 गेंदों पर 34 रन जोड़े। शरमीन 52 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुई।

Comment List