राजस्थान रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता, अभिनव-यथार्थ को युगल खिताब
बीकानेर के प्रियांशु भाटी और विश्वानन्द की जोड़ी उपविजेता रही
अभिनव और यथार्थ की जोड़ी ने प्रथम राजस्थान रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अंडर-17 आयु वर्ग का युगल खिताब जीत लिया।
जयपुर। कोटा की अभिनव और यथार्थ की जोड़ी ने अजमेर में खेली जा रही प्रथम राजस्थान रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अंडर-17 आयु वर्ग का युगल खिताब जीत लिया। बीकानेर के प्रियांशु भाटी और विश्वानन्द की जोड़ी उपविजेता रही, जबकि कोटा की एबल और भावेश की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही।
जोधपुर की सुनिधि और कक्षा की जोड़ी ने बालिका वर्ग का युगल खिताब अपने नाम किया। बीकानेर की अंजली और प्रियांशी की जोड़ी उपविजेता बनी। वहीं जयपुर की मानविका और आंचल तथा कोटा की प्रियांशी और संस्कृति की जोड़ियां संयुक्त तीसरे स्थान पर रहीं। अंडर-17 गर्ल्स के एकल में जयपुर की मानविका ने कोटा की साक्षी को सीधे सेटों में 3-0 से हरा एकल फाइनल में प्रवेश किया। आयोजन सचिव प्रवीण ओझा ने बताया कि मंगलवार को जिला खेल अधिकारी रामनिवास और मुकुल भार्गव ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को पुरुष और महिला वर्ग के मुकाबले होंगे।

Comment List