फ्रेंच ओपन : जोकोविच ने बरकरार रखा शुरुआती जीत का रिकॉर्ड, दिमित्रोव ने बीच में छोड़ा मैच
रूड को हरा बोर्जेस ने किया उलटफेर
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के पहले दौर में एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की।
पेरिस। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के पहले दौर में एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की और इस टूनार्मेंट के शुरूआती दौर में अजेय रहने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा। वहीं पुर्तगाल के टेनिस खिलाड़ी नुनो बोर्जेस ने बड़ा उलटफेर करते हुए सातवीं वरीयता प्राप्त नोर्वे के कैस्पर रूड को हराकर फ्रेंच ओपन से बाहर कर दिया। छठी वरीयता प्राप्त और तीन बार के फ्रेंच ओपन विजेता जोकोविच ने अमेरिका के मैकेंजी मैक्डोनाल्ड को 6-3, 6-3, 6-3 से हराया। हाल ही में टूर स्तर पर 100वां खिताब जीत चुके जोकोविच ने रोलां गैरों के पहले दौर में अपने जीत का रिकॉर्ड 20-0 कर लिया है। जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के पहले दौर में 2010 के बाद कभी भी एक सेट नहीं गंवाया और लगातार जीत दर्ज की है।
मेदवेदेव बने उलटफेर का शिकार :
गत उपविजेता और तीसरी वरीय जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अमेरिका के लर्नर टिएन को 6-3, 6-3, 6-4 से पराजित किया। बड़ा उलटफेर रूस के 11वीं वरीय डेनियल मेदवेदेव के रूप में हुआ। इंग्लैंड के कैमरन नोरी ने उन्हें 7-5, 6-3, 4-6, 1-6, 7-5 से हराया। रूस के मेदवेदेव ने नोरी के खिलाफ 3-1 की बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार आठ गेम गंवाए और दो सेट हार बैठे। उन्होंने फिर वापसी की और दो सेट जीतकर मुकाबला बराबरी पर ले आए। पांचवें सेट में भी उन्होंने 2-1 की बढ़त बनाई, लेकिन नोरी ने मैच जीत लिया। यह नोरी की मेदवेदेव पर महली जीत है।
बढ़त के बावजूद दिमित्रोव ने मैदान छोड़ा :
बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव भी बाहर हो गए। उन्हें अमेरिका के एथन क्विन के खिलाफ मुकाबला उस वक्त छोड़ना पड़ा, जब वह पहले दो सेट 6-2, 6-3 से जीतने के बाद तीसरा सेट 2-6 से हार गए थे।

Comment List