गोल्ड मेडल इंडियन जूनियर ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप : राजस्थान का सुभाष अंडर-17 के फाइनल में, अमय, हार्विन, वीर, नविका और लक्षाण्या अंडर-9 के अंतिम 4 में
अंडर-17 गर्ल्स की खिताबी भिड़ंत सहर नायर और सानवी कलंकी के बीच होगी
सुभाष चौधरी ने दर्शिल परसरामपुरिया को पराजित कर गोल्ड मेडल इंडियन जूनियर ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप के अंडर-17 बॉयज के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
जयपुर। राजस्थान के सुभाष चौधरी ने तमिलनाडु के दर्शिल परसरामपुरिया को 11-5, 11-7, 3-11, 11-6 से पराजित कर सवाई मानसिंह स्टेडियम कोर्ट्स पर खेली जा रही गोल्ड मेडल इंडियन जूनियर ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप के अंडर-17 बॉयज के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वहीं, अंडर-17 गर्ल्स की खिताबी भिड़ंत सहर नायर और सानवी कलंकी के बीच होगी। सेमी फाइनल में सहर नायर ने आराध्या पोड़वाल (रिटायर) को और सानवी कलंकी ने दिवा शाह को 9-11, 11-6, 11-9, 11-1 से हरा फाइनल में जगह बनाई। अंडर-9 कैटेगरी में राजस्थान के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। बॉयज में राजस्थान के अमय महाजन, हार्विन सेठिया, वीर लोयल ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच जीत सेमी फाइनल में प्रवेश किया। वहीं गर्ल्स में राजस्थान की नविका सोनी और लक्षाण्या राजावत अंतिम चार में पहुंच गई हैं। स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष सुरभि मिश्रा के अनुसार शनिवार को सभी कैटेगरी के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इसके अलावा अंडर-9 के सेमी फाइनल और फाइनल खेले जाएंगे।

Comment List