कल से गोल्ड मेडल इंडियन जूनियर ओपन स्क्वैश, 450 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
हमारे 10 खिलाड़ी सीधे मुख्य ड्रॉ में
राजस्थान स्क्वैश एसोसिएशन की मेजबानी में गोल्ड मेडल इंडियन जूनियर ओपन टूनार्मेंट का आयोजन 1 से 6 सितम्बर तक यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम कोर्ट्स पर किया जाएगा
जयपुर। राजस्थान स्क्वैश एसोसिएशन की मेजबानी में गोल्ड मेडल इंडियन जूनियर ओपन टूनार्मेंट का आयोजन 1 से 6 सितम्बर तक यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम कोर्ट्स पर किया जाएगा। टूनार्मेंट में 450 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें 32 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। स्क्वैश रैकेट फेडरेशन आॅफ इंडिया की उपाध्यक्ष सुरभि मिश्रा ने शनिवार को यहां बताया कि भारत के अलावा मलेशिया, सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश से भी खिलाड़ी टूनार्मेंट में हिस्सा लेने आ रहे हैं। सुरभि मिश्रा ने बताया कि यह एशियन स्क्वैश रैकेट फेडरेशन का प्लेटिनम इवेंट है और स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया का सिक्स स्टार टूनार्मेंट है। इसमें बालक और बालिका वर्ग में कुल 12 इवेंट होंगी। दोनों वर्गों में अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 कैटेगरी में मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के शुरूआती तीन दिन क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि 3 सितम्बर को सायं से मुख्य ड्रॉ के मैच खेले जाएंगे।
सुरभि ने बताया कि अलग- अलग कैटेगरी के राजस्थान के दस खिलाड़ियों को उनकी रैंकिंग के आधार पर सीधे मुख्य ड्रॉ में जगह मिली है। अंडर-11 बॉयज में युवान वर्मा और गर्ल्स में गौरवी अजमेरा, अंडर-13 बॉयज में प्रभव बाजोरिया और धैर्य गोगिया तथा गर्ल्स में दिव्यांशी जैन, अंडर-15 गर्ल्स में गौरी जायसवाल, अंडर-17 बॉयज में सुभाष चौधरी, अंडर-19 गर्ल्स में याशी जैन, छवि सारण और रितिका सिंह बुन्देला को सीधे मुख्य ड्रॉ में जगह मिली है।

Comment List