हरमनप्रीत का शतक, भारतीय महिला टीम ने जीती सीरीज, इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 13 रन से हराया
भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली
भारतीय महिला टीम ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को 13 रनों से हरा दिया।
चेस्टर-ली-स्ट्रीट। कप्तान हरमनप्रीत कौर (102) की शानदार शतकीय पारी के बाद क्रांति गौड़ (छह विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को 13 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 318 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड टीम 49.5 ओवर में 305 के स्कोर पर सिमट गई और भारत ने मुकाबला 13 रनों से अपने नाम कर लिया। 84 गेंदों मे 102 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को ‘प्लेयर ऑफ मैच’ तथा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ से नवाजा गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र आठ रन के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों टैमी बोमॉन्ट (दो) और एमी जोंस (चार) के विकेट गंवा दिए। दोनों को क्रांति गौड ने आउट किया। एमा लैंब और नेट साइवर ब्रंट ने तीसरे विकेट लिये 162 रनों की साझेदारी की। 31वें ओवर में श्रीचरणी ने एमा लैंब (68) को बोल्ड कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने शतक की ओर बढ़ रही नेट साइवर ब्रंट (98) को पवेलियन लौटाया। पांचवें विकेट के रूप में सोफिया डंकली (34) रन आउट हुई। ऐलिस डेविडसन-रिचर्ड्स (44) को गौड़ ने राधा यादव के हाथों कैच आउट कराया। शार्लेट डीन (21), लॉरेन फाइलर (शून्य) और लॉरेन बेल (सात) को भी गौड़ ने आउट किया। भारत की ओर से क्रांति गौड़ ने 52 रन देकर छह विकेट लिये। श्रीचरणी को दो विकेट मिले।
इससे पहले भारत की प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिये 64 रन जोड़े। शार्लेट डीन ने प्रतिका रावल (26) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। भारत का दूसरा विकेट 18वें ओवर में स्मृति मंधाना (45) के रूप में गिरा। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हरलीन देओल के साथ 81 रनों की साझेदारी की।
हरलीन (45) के आउट होने के बाद स्मृति ने जेमिमाह रॉड्रिग्स के साथ 110 रन की साझेदारी कर भारत के स्कोर को 272 तक पहुंचाया। जेमिमाह रॉड्रिग्स (50) को फाइलर ने आउट किया। भारत का पांचवां विकेट पर हरमनप्रीत कौर के रूप में गिरा। हरमनप्रीत कौर ने 84 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 102 रनों की पारी खेली।

Comment List