आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की इनामी राशि में किया इजाफा, पिछली बार प्राइज मनी 29 करोड़ थी इस बार 60 करोड़ 

टूनार्मेंट के लिए पिछली बार की तुलना में इनामी राशि में 53 प्रतिशत का इजाफा किया गया 

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की इनामी राशि में किया इजाफा, पिछली बार प्राइज मनी 29 करोड़ थी इस बार 60 करोड़ 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इनामी राशि का एलान कर दिया है।

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इनामी राशि का एलान कर दिया है। क्रिकेट की वैश्विक संस्था ने इस टूनार्मेंट के लिए पिछली बार की तुलना में इनामी राशि में 53 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम को 2.4 मिलियन अमेरिका डॉलर यानी करीब 19.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। 

उपविजेता टीम को मिलेंगे 9.72 करोड़ रुपये :

विजेताओं के अलावा उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 9.72 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जबकि सेमीफाइनल में बाहर होने वाली दोनों टीमों को 56000 डॉलर (4.86 करोड़ रुपये) मिलेंगे। इस टूनार्मेंट की कुल इनामी राशि बढ़कर 6.9 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये) हो गई है।  आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने एक बयान में कहा, पर्याप्त पुरस्कार राशि खेल में निवेश करने और हमारे आयोजनों की वैश्विक प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए आईसीसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। 

किस टीम को कितनी राशि मिलेगी :

Read More टीम में सुधार की गुंजाइश : गावस्कर 

किसी भी टीम को ग्रुप चरण में जीत हासिल करने पर 34,000 डॉलर (30 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि मिलेगी। पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 350000 डॉलर (3.03 करोड़ रुपये), जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 140000 डॉलर (करीब 1.21 करोड़ रुपये) मिलेंगे। इसके अतिरिक्त सभी आठ टीमों को इस आईसीसी टूनार्मेंट में हिस्सा लेने के लिए 125000 डॉलर (करीब 1.08) करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। 

Read More वूमेंस प्रीमियर लीग : गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया  

पाकिस्तान-दुबई में होंगे मैच :

Read More रॉयल्स के कैंप के लिए यशस्वी, रियान, वैभव और कुणाल भी पहुंचे जयपुर

इस आईसीसी टूनार्मेंट का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में होगा। भारत इस टूनार्मेंट के लिए ग्रुप ए में शामिल है। भारत अपना पहला लीग स्टेज का मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से मुकाबले के बाद टीम इंडिया को सात दिन का आराम मिलेगा। इसके बाद दो मार्च को भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। 

9 मार्च को खेला जाएगा फाइनल :

हाइब्रिड मॉडल में होने वाला टूनार्मेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगा। 19 दिन में 15 मैच खेले जाएंगे। दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच 23 फरवरी को दुबई में होगा। भारत अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगा, टीम के ग्रुप में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी हैं। दुबई में ही एक सेमीफाइनल भी खेला जाएगा। अगर भारत फाइनल में पहुंचा तो यह मैच भी दुबई में होगा। जबकि टूनार्मेंट के बाकी 10 मैच पाकिस्तान में होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 8 साल बाद होने जा रही है, 2017 में आखिरी बार पाकिस्तान ने भारत को फाइनल हराकर खिताब जीता था।

भारत 2013 में बना था चैंपियन :

भारत ने पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में जीती थी, तब महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे। 2002 में बारिश के कारण फाइनल रद्द हो गया था। तब भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता रहे थे। भारतीय टीम कुल मिलाकर चार बार फाइनल में पहुंच चुकी है। 2013 और 2002 के अलावा ऐसा 2000 और 2017 में हुआ था। पाकिस्तान में होने वाले मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। इस टूनार्मेंट में भाग ले रही आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। 

चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण :

आईसीसी अध्यक्ष शाह ने कहा, आईसीसी पुरुष चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 क्रिकेट के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस टूनार्मेंट की फिर से वापसी हो रही है जिसमें वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाएं भाग लेती हैं और इसका हर मैच महत्वपूर्ण है।

चार साल में किया जाता है आयोजन :

पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2009 से 2017 तक प्रत्येक चार साल में किया गया, लेकिन इसके बाद कोविड और इसकी प्रासंगिकता को लेकर उठ रहे सवालों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय : कई जिलों में बारिश का अलर्ट, आसमान में छाए बादल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय : कई जिलों में बारिश का अलर्ट, आसमान में छाए बादल
ऐसे में तापमान में भी आंशिक रूप से गिरावट आई है और गर्मी का असर कुछ कम हुआ है।
सुनीता विलियम्स को घर लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम : अमेरिका ने शुरू किया नया मानवयुक्त मिशन, अंतरिक्ष यान ने स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट से भरी उड़ान
सीएनजी की कीमतों में 2.12 रुपए की कमी, पीएनजी सहित सभी वर्गों के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत
मणिपुर में अभियान में एक व्यक्ति गिरफ्तार : स्कूल अधिकारी को धमकाने एवं जबरन वसूली की गतिविधियों में था शामिल, कई तरह के हथियार बरामद
गन पॉइंट पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश : 4 आरोपी गिरफ्तार, दो देशी कट्टे व कारतूस जब्त
खड़गे और राहुल गांधी ने कांशीराम को किया नमन, कहा- पिछड़े वर्ग को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने में दिया योगदान 
जयपुर ग्रामीण व थाना अमरसर की बड़ी कार्रवाई : जाली नोट बनाने के उपकरण व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त