मिक्स्ड बैडमिंटन फाइनल में मलेशिया से हारा भारत

रजत पदक से किया संतोष

मिक्स्ड बैडमिंटन फाइनल में मलेशिया से हारा भारत

फाइनल में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी को पहले मैच में टेंग फोंग और वूई सोह के हाथों 18-21, 15-21 से हार मिली। पहले गेम में भारतीय जोड़ी 18-15 से आगे चल रही थी मगर मलेशियाई जोड़ी ने लगातार छह पॉइंट जड़कर मैच में 1-0 की बढ़त ली और फिर सीधे गेमों में भारत को हराया।

बर्मिंघम। भारतीय मिक्स्ड बैडमिंटन टीम ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 के फाइनल में मलेशिया से हारने के बाद रजत पदक से संतोष किया। मलेशिया ने मंगलवार को स्वर्ण पदक के लिए खेले गए मैच में भारत को 3-1 से मात दी।

फाइनल में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी को पहले मैच में टेंग फोंग और वूई सोह के हाथों 18-21, 15-21 से हार मिली। पहले गेम में भारतीय जोड़ी 18-15 से आगे चल रही थी मगर मलेशियाई जोड़ी ने लगातार छह पॉइंट जड़कर मैच में 1-0 की बढ़त ली और फिर सीधे गेमों में भारत को हराया।

इसके बाद महिला एकल मैच में पुसरला वेंकट सिंधु का सामना गोह जिन वेई से हुआ जहां सिंधु ने 22-20, 21-17 से जीत दर्ज की। मलेशियाई खिलाड़ी ने पहले गेम के शुरुआती हिस्से में पिछडऩे के बाद सिंधु को कड़ी टक्कर दी, लेकिन दो बार की ओलंपिक पदक विजेता ने संयम बरतते हुए टाई को 1-1 की बराबरी पर पहुंचाया।

पुरुष एकल मैच में किदांबी श्रीकांत की करीबी मैच में हार के बाद भारत 1-2 से पिछड़ गया। किदांबी ने एनजी योंग को कड़ी टक्कर दी, लेकिन पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रहे योंग ने तीन गेमों के मैच में किदांबी को 21-19, 6-21, 21-16 से मात दी।

Read More इंग्लैंड पहुंचते ही गंभीर की देखरेख में अभ्यास में जुटी टीम इंडिया, 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा पहला टेस्ट

अब त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद को महिला युगल मैच में कूंग ली परली और मुरलीधरन थिनाह का सामना करना था और टाई में बरकरार रहने के लिये भारत को यह मैच जीतना जरूरी थी। दुर्भाग्यवश जॉली और गोपीचंद की जोड़ी ऐसा न कर सकी और सीधे गेमों में उन्हें 21-18, 21-17 से हार मिली।

Read More धोनी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 11वें भारतीय, हैडन, अमला, ग्रीम स्मिथ और विटोरी भी शामिल हुए लिस्ट में

सिंगापुर ने 3-1 की जीत के साथ बर्मिंघम 2022 की मिश्रित बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। गोल्डकोस्ट राष्ट्रमंडल खेल 2018 में मलेशिया को भारत से हारकर रजत से संतोष करना पड़ा था, लेकिन बर्मिंघम 2022 में उन्होंने अंतत: भारत पर जीत दर्ज की। दूसरी ओर भारत अब तक राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पांच स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य 13 पदक जीत चुका है।

Read More स्पेन को हरा पुर्तगाल ने जीता यूईएफए नेशंस लीग का खिताब : फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से जीत दर्ज की, रोनाल्डो ने 938वां गोल बनाया

Post Comment

Comment List

Latest News

अलवर में नशे में धुत दामाद ने सास की हत्या, पत्नी घायल अलवर में नशे में धुत दामाद ने सास की हत्या, पत्नी घायल
राजस्थान में अलवर जिले के खैरथल थाना क्षेत्र में रविवार को मीरका गांव में एक शराबी दामाद ने अपनी सास...
टेकऑफ से पहले एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खामी, कंपनी ने कहा- असुविधा के लिए खेद
राष्ट्रीय लोकदल पार्टी का 11 जुलाई को राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, तैयारियों के लिए कमेटी घोषित
बगरु पुलिस की त्वरित कार्रवाईन : डम्पर चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
केरल एयरपोर्ट पर ब्रिटिश लड़ाकू विमान की आपत लैंडिंग : ईंधन की कमी के कारण उतरने की मांगी अनुमति, भारत ने सुरक्षा कारणों से की विमान की मदद 
ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन से की फोन पर बात, कहा- इजरायल-ईरान में समाप्त हो युद्ध 
केन्द्र सरकार ने दी बड़ी राहत, आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपलोड की आखिरी तारीख एक साल बढ़ी