भारतीय शिक्षा बोर्ड राष्ट्रीय खेल उत्सव का शुभारंभ : हरिद्वार के बाद आगरा, लखनऊ और जयपुर में भी होगी प्रतियोगिताएं
देश के 30 विद्यालयों सहित 59 टीमें शिरकत कर रही
हरिद्वार में भारतीय शिक्षा बोर्ड का पहला राष्ट्रीय खेल उत्सव आचार्यकुलम में स्वामी रामदेव और एनपी सिंह के शुभारंभ के साथ शुरू हुआ। देशभर के 30 विद्यालयों की 59 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिताओं में कुश्ती, जूडो, कबड्डी, बास्केटबॉल, योग, खो-खो आदि शामिल हैं। विभिन्न स्पर्धाएं हरिद्वार, आगरा, लखनऊ और जयपुर में होंगी।
हरिद्वार। देवभूमि की धरा पर रविवार को यहां हरिद्वार में भारतीय शिक्षा बोर्ड के पहले राष्ट्रीय खेल उत्सव का जोश और उत्साह के साथ आचार्यकुलम में शुभारंभ हुआ। योग गुरू स्वामी रामदेव और भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष एनपी सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप जलाकर पहले राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ किया। दीप प्रज्जवलन के बाद मार्च पास्ट में भारतीय शिक्षा बोर्ड से संबद्ध प्रतियोगिता में शिरकत करने आए खिलाड़ियों ने अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया। स्वामी रामदेव ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चों के निर्माण के लिए समग्र दृष्टि चाहिए। इन्हीं दृष्टि को लेकर भारतीय शिक्षा बोर्ड भारत और भारतीयता का झंडा आगे लेकर बढ़ा है। इस राष्ट्रीय खेल उत्सव में देश के 30 विद्यालयों सहित 59 टीमें शिरकत कर रही हैं।
प्रतियोगिता में कुश्ती, जूडो, बास्टकेटबॉल, हैंडबॉल, कब्बड़ी, मलखम्भ, बैडमिंटन, योग एवं खो-खो स्पर्धायें शामिल है। पहले दिन कुश्ती, जूडो व मलखम्भ के मुकाबले पतंजलि गुरुकुलम में व बास्केटबॉल, हैंडबॉल और कब्बड़ी की स्पर्धाएं आचार्यकुलम विद्यालय में आयोजित की गई। शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष एनपी सिंह ने बताया कि 13 और 14 नवम्बर को जीएसएस इंटर कॉलेज आगरा (उततर प्रदेश) में वालीबॉल, 17 और 18 नवम्बर को लालबाग इसाबेला थोबर्न स्कूल लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में एथलेटिक्स व बैडमिंटन तथा 21 और 22 नवम्बर को जयपुर के अमेरिकन इंटरनेशनल स्कूल में योग व खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों के शारीरिक सौष्ठव के साथ-साथ मानसिक और चरित्र निर्माण का एक सशक्त माध्यम है।

Comment List