शुभमन गिल की कप्तानी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, करुण नायर की जगह पड़िक्कल, जडेजा बने उपकप्तान

पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से 

शुभमन गिल की कप्तानी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, करुण नायर की जगह पड़िक्कल, जडेजा बने उपकप्तान

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में देवदत्त पड़िक्कल की वापसी हुई है।

मुंबई। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में देवदत्त पड़िक्कल की वापसी हुई है, जबकि उनके कर्नाटक टीम के साथी करूण नायर को बाहर कर दिया गया है। चोट से उबर रहे ऋषभ पंत की जगह अब रवींद्र जडेजा टीम के उपकप्तान हैं, जबकि नारायण जगदीशन ने दूसरे विकेटकीपर के रूप में अपनी जगह बरकरार रखी है। वह इंग्लैंड दौरे के आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम से पहली बार जुड़े थे।

घर में पहली बार कप्तान करेंगे शुभमन गिल :

शुभमन गिल पहली बार घरेलू मैदान पर टेस्ट कप्तानी करेंगे। इससे पहले उन्होंने इस साल इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर डेब्यू किया था। उनके साथ बुमराह भी टीम में हैं और उन्हें एशिया कप के बाद घरेलू सीरीज के लिए आराम नहीं दिया गया है। बाकी टीम लगभग वैसी ही है, जैसी इंग्लैंड में थी, लेकिन तीसरे सलामी बल्लेबाज विकल्प के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन को नहीं चुना गया है। जरूरत पड़ने पर यह भूमिका टीम के अतिरिक्त विकेटकीपर जगदीशन निभा सकते हैं।

भारतीय टीम :

Read More एआईएफएफ सुपर कप : आरयूएफसी ने मुंबई को 1-0 से हराया, टीम के लिए रही ऐतिहासिक जीत 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पड़िक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल,नीतीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और एन जगदीशन।

Read More विमेंस वनडे वर्ल्ड कप : पीएम मोदी से मिली भारतीय टीम, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भेंट की जर्सी

स्पिन पर ज्यादा जोर :

Read More रणजी ट्रॉफी : राजस्थान ने 617/6 पर की पारी घोषित, दीपक का दोहरा शतक 

भारत के अंतिम एकादश की संरचना हालांकि इंग्लैंड की तुलना में काफी अलग दिख सकती है, क्योंकि इस बार तेज गेंदबाजी से ज्यादा स्पिन पर जोर दिया जाएगा और इसके लिए टीम में जडेजा के साथ-साथ कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और पटेल टीम में हैं। बड़े फॉर्मेट में यह अक्षर की वापसी है।

पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से :

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच होंगे। पहला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में और दूसरा 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा। यह 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की भारत की दूसरी सीरीज होगी। भारत डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में 46.67 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका उससे ऊपर हैं, जिनके पास क्रमश: 100 और 66.67 प्रतिशत अंक हैं। वेस्टइंडीज के पास अभी तक कोई अंक नहीं है।

अर्शदीप, आकाश, अंशुल बाहर :

तेज गेंदबाजी में भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड गए अर्शदीप सिंह, आकाश दीप और अंशुल कंबोज को जगह नहीं मिली है। अंशुल और आकाश अब ईरानी कप में रेस्ट आॅफ इंडिया की तरफ से खेलते दिखेंगे।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम  स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विजन में रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों की भूमिका अहम है। उन्होंने...
जिला कलेक्टरों को भी मिलेगा रोड सेफ्टी फंड : परिवहन विभाग ने जारी की राशि, विभाग का उद्देश्य राज्यभर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण : वंदे मातरम गीत एवं स्वदेशी संकल्प से गूंजा शासन सचिवालय परिसर, कार्यक्रम में सुधांश पंत रहे मुख्य अतिथि
राज्य सरकार जीवन के हर पड़ाव पर श्रमिकों के साथ : श्रमिकों की गरिमा, सुरक्षा और समावेशी विकास हो सुनिश्चित
मल्लिकार्जुन खड़गे की मतदाताओं से अपील : बिहार में अन्याय के अंत के लिए बनाएं महागठबंधन सरकार, खड़गे ने कहा- महागठबंधन सरकार लाचार और भ्रष्ट व्यवस्था से दिलाएगी मुक्ति
निर्माण कार्यों में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति को लेकर वित्त विभाग ने जारी की स्पष्टता, सभी निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य 
कापरेन में बदलेगा ड्रेन का स्वरूप, 19 करोड़ की लागत से होगा पक्का निर्माण, मिलेगी जलभराव से राहत