आईपीएल 2025 : चिन्नास्वामी की विकेट पर खूब चलता है विराट का बल्ला, सीएसके को हरा शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी आरसीबी
सीएसके को हेजलवुड से सावधान रहना होगा
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक सप्ताह का आराम लेकर अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करने को तैयार है।
बेंगलुरु। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक सप्ताह का आराम लेकर अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करने को तैयार है। दोनों टीमें इस सीजन पहले ही एक बार चेपॉक में आमने-सामने हो चुकी हैं, जहां आरसीबी ने 17 साल बाद पहली बार चेपॉक में सीएसके को हराया था। सीएसके के लिए अब इस टूनार्मेंट में कुछ नहीं बचा है, जबकि आरसीबी अपने आगे के मैचों को जीतकर मजबूती से प्लेआॅफ की ओर कदम बढ़ाना चाहती है। आरसीबी की टीम एक सप्ताह के आराम के बाद इस मैच में उतरने जा रही है। फिल सॉल्ट पिछले मैच में बुखार के कारण नहीं खेले थे लेकिन अभी उन्हें काफी आराम मिल गया है और वह इस मैच में खेलने के लिए फिट हो सकते हैं। टीम अभी 10 मैच में सात जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर विराजमान है। यहां पर मिली जीत उनको फिर से पहले पायदान पर ले जाएगी। चेन्नई के लिए टूनार्मेंट का अंत हो गया है, वे अब अगले दौर में नहीं जा पाएंगे।
पिच और परिस्थिति :
आरसीबी का यह घरेलू मैदान, अभी तक उनको रास नहीं आया है। उन्हें बेंगलुरु में केवल एक जीत मिली है। यह पिच बल्लेबाजों के मुफीद होती है और यहां पर रनों की बारिश देखने को मिलती है। जो टीम यहां पर टॉस जीतती है वह यहां पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।
सीएसके को हेजलवुड से सावधान रहना होगा :
आरसीबी के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड इस सीजन में नई गेंद से बेहद असरदार साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। पावरप्ले में वह 7.2 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट ले चुके हैं, जो कि उन्हें इस सीजन में 1-6 ओवर के दौरान दूसरा सबसे किफायती गेंदबाज बनाता है। सिर्फ संदीप शर्मा (6.8) उनसे बेहतर हैं। हेजलवुड शुरूआत, मिडिल ओवर और डेथ ओवरों तीनों फेज में विकेट ले रहे हैं। पावरप्ले में सात विकेट लेने के अलावा उन्होंने मिडिल ओवर में पांच और डेथ ओवरों के दौरान छह विकेट लिए हैं।
फिनिशर की भूमिका में सफल रहे हैं टिम डेविड: आरसीबी के लिए इस सीजन में फिनिशर की भूमिका में टिम डेविड का उभार सबसे बड़ी जीतों में से एक रहा है। उन्होंने अब तक 7 पारियों में 184 रन बनाए हैं और सिर्फ दो बार आउट हुए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 198 का रहा है।

Comment List