आईपीएल : सनराइजर्स के खिलाफ रहा है गुजरात का पलड़ा भारी, बटलर को रोकने के लिए शमी-कमिंस को लगाना होगा जोर
अपने पुराने घर पर शमी ढूंढ़ना चाहेंगे अपनी लय
आईपीएल- 2025 के 51वें मुकाबले में मेजबान गुजरात टाइटंस का सामना अहमदाबाद में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।
अहमदाबाद। आईपीएल- 2025 के 51वें मुकाबले में मेजबान गुजरात टाइटंस का सामना अहमदाबाद में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए पांच मुकाबलों में गुजरात का पलड़ा 4-1 से भारी है, जबकि अहमदाबाद में हुए दोनों टीमों के बीच दो मुकाबलों में गुजरात की टीम ने ही बाजी मारी है। वर्तमान फॉर्म भी गुजरात के साथ है और नौ में से छह मुकाबले जीतकर गुजरात टॉप-4 में है, वहीं इतने ही मुकाबलों में छह मैच हारकर सनराइजर्स अंक तालिका में 10 में से नौवें स्थान पर है।
बटलर का तोड़ कमिंस और शमी के पास है :
इंग्लैंड के पूर्व वनडे कप्तान जॉस बटलर ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में गजब की फॉर्म दिखाई है और नौ पारियों में चार अर्धशतकों और 81 की औसत के साथ 406 रन बना चुके हैं। हालांकि इस मैच में वह सनराइजर्स की अनुभवी तेज गेंदबाजी जोड़ी मोहम्मद शमी और पैट कमिंस के सामने संघर्ष करते हुए नजर आ सकते हैं। दोनों ने बटलर को टी-20 क्रिकेट में तीन-तीन बार आउट किया है।
अपने पुराने घर पर शमी ढूंढ़ना चाहेंगे अपनी लय :
शमी के लिए अभी तक का आईपीएल कुछ खास नहीं गया है और उन्होंने आठ पारियों में 10.7 की महंगी इकॉनमी से रन देते हुए सिर्फ़ छह विकेट लिए हैं। हालांकि अपने पुराने 'घर' नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में अपनी पुरानी टीम गुजरात के सामने वह लय ढूंढ़ने का प्रयास करेंगे, जहां पर वह 13 आईपीएल मैचों में 20 विकेट ले चुके हैं। बटलर के अलावा शमी अपने पुराने कप्तान शुभमन गिल को भी बहुत परेशान करते हैं और उन्हें छह पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं, जबकि गिल उन पर सिर्फ 124 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। गुजरात के बल्लेबाजी क्रम में साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर और राहुल तेवतिया जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और इस साल शमी के छह में से चार विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाजों के ही हैं। शमी, तेवतिया को तीन में से दो जबकि सुंदर को चार में से एक पारी में आउट कर चुके हैं, जबकि दोनों में से कोई भी शमी पर 130 के स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना पाता है।
क्या राशिद की इस मैच में हो पाएगी फॉर्म वापसी ?
राशिद खान इस सीजन अपनी गेंदबाजी से वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। उन्होंने इस सीजन 8.88 की महंगी इकॉनमी और 43.14 की खराब औसत से रन देते हुए नौ मैचों में सिर्फ़ सात विकेट लिए हैं। हालांकि पिछले दो मैचों में उन्होंने फॉर्म वापसी के संकेत दिए हैं।

Comment List