इंडियन पोलो सीजन में परचम लहराने के बाद जयपुर टीम अब दुनिया में जयपुर ट्रॉफी को पुनर्जीवित करने के लिए करेगी अंतराष्ट्रीय दौरा
जुलाई में विदेश दौरे पर जाएगी जयपुर टीम
जयपुर की पचरंगा पोलो टीम अब दुनिया के एक दर्जन से ज्यादा उन देशों और क्लबों के साथ मुकाबले खेलेगी, जहां जयपुर के पूर्व राजाओं ने जयपुर ट्रॉफी डोनेट की थी।
जयपुर। इंडियन पोलो सीजन में अपनी कामयाबी का परचम लहराने के बाद जयपुर की पचरंगा पोलो टीम अब दुनिया के एक दर्जन से ज्यादा उन देशों और क्लबों के साथ मुकाबले खेलेगी, जहां जयपुर के पूर्व राजाओं ने जयपुर ट्रॉफी डोनेट की थी। टीम का उद्देश्य इन ऐतिहासिक जयपुर पोलो ट्रॉफियों को फिर से जीवंत करना और जयपुर के पूर्व महाराजा सवाई मान सिंह की पोलो विरासत को आगे बढ़ाना है। जयपुर पोलो टीम के कप्तान पद्मनाभ सिंह ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जयपुर टीम ने इंडियन पोलो सीजन में शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी श्रेष्ठता साबित की है।
जुलाई में विदेश दौरे पर जाएगी जयपुर टीम :
नरेन्द्र सिंह ने कहा कि 1930 से 1940 के बीच इंग्लैंड और योरोप का ऐसा कोई टूनार्मेंट नहीं था, जिसे जयपुर टीम ने नहीं जीता हो। उस अजेय जयपुर टीम की उसी पचरंगा जर्सी के साथ पिछले साल जयपुर टीम ने नई शुरूआत की है। दो साल इंडियन पोलो सीजन में मिली कामयाबी के बाद अब टीम जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस टूर में गार्ड्स पोलो क्लब और प्रतिष्ठित इंडियन पोलो डे में शामिल होगी। उन्होंने कहा कि जयपुर टीम अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, चिली और अर्जेन्टीना जैसे देशों का भी दौरा भी करेगी, और उन क्लबों के साथ खेलेगी, जहां जयपुर ट्रॉफी डोनेट की गई थी।
सीजन के 22 में से जीते 12 टूनार्मेंट :
पद्मनाभ सिंह ने बताया कि इंडियन पोलो सीजन में जयपुर, जोधपुर और दिल्ली सहित देश के प्रमुख मैदानों पर खेले कुल 22 टूनार्मेंटों में जयपुर टीम ने 12 टूनार्मेंट जीते और दो में उपविजेता रही। इसके अलावा टीम ने आठ टूनार्मेंटों के सेमी फाइनल में जगह बनाई। इस दौरान जयपुर टीम ने कुल 382 गोल दागे। जयपुर टीम की सफलता में कप्तान पद्मनाभ सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गोल ऑफ द ईयर बना पद्मनाभ का शॉट :
जयपुर टीम के प्रबंधन से जुड़े नरेन्द्र सिंह ने बताया कि जोधपुर पोलो सीजन के महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप के फाइनल में पद्मनाभ सिंह के गोल को गोल ऑफ द ईयर माना गया। उन्होंने बताया कि टूनार्मेंट के फाइनल मुकाबले में जब मात्र दो मिनट शेष थे, तब पद्मनाभ सिंह ने मिडफील्ड से भी पहले ऊंची उठी गेंद को बेहतरीन शॉट के जरिए सीधे गोल में पहुंचा दिया। पद्मनाभ सिंह का ये गोल सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ।
युवाओं के लिए ट्रेनिंग कैंप :
पद्मनाभ सिंह ने कहा कि गर्मी का समय ऑफ सीजन रहता है लेकिन राजस्थान पोलो क्लब ने पिछले साल से ही एक एकेडमी की शुरुआत की है, जो ऑफ सीजन में युवा खिलाड़ियों को खेल की ट्रेनिंग देने और उनके लिए टूर्नामेंटों का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि अब जयपुर पोलो का ऐसा केन्द्र बन गया है, जहां पूरे साल पोलो खेला जा रहा है।

Comment List