राजस्थान के जूडो खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, जूडो में जीते 5 पदक
दो स्वर्ण सहित पांच पदक जीते
राजस्थान के जूडो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुणे में संपन्न कैडेट नेशनल जूडो चैंपियनशिप में दो स्वर्ण सहित पांच पदक जीते।
जयपुर। राजस्थान के जूडो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुणे (महाराष्ट्र) में संपन्न कैडेट नेशनल जूडो चैंपियनशिप में दो स्वर्ण सहित पांच पदक जीते। राजस्थान के खिलाड़ियों ने एक रजत और एक कांस्य पदक भी जीता। राजस्थान जूडो एसोसिएशन के सचिव महिपाल ग्रेवाल ने बताया कि राजस्थान की तानिया राठौड़ ने महिलाओं के 40 किग्रा वर्ग में उत्तर प्रदेश की निकिता को हरा स्वर्ण पदक जीता, वहीं बबनूर सिंह बरार ने लड़कों के 90 किग्रा से अधिक भार वर्ग की फाइनल बाउट में हरियाणा के भविष्य को हरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
लड़कों के 81 किग्रा वर्ग में अश्विनी भारद्वाज को हरियाणा के भव्य से हाथों हार से रजत पदक से संतोष करना पड़ा, वहीं राजस्थान की सोनाक्षी पंडित ने 70 किग्रा और मनमोहन सिंह ने 90 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किए। महिपाल ने बताया कि सभी पदक विजेता खिलाड़ियों ने अप्रैल में बिहार में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
Comment List