ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला मेलबर्न में, कंगारुओं के सामने भारतीय स्पिन की चुनौती
टीम में बदलाव की संभावना कम
कैनबरा में पहला टी-20 बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला मेलबर्न में होगा, जहां 90 हजार से अधिक दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। भारत की स्पिन तिकड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौती बन सकती है। टीम में बदलाव की संभावना कम है, जबकि मौसम फिर से बाधा डाल सकता है।
मेलबर्न। कैनबरा में टी-20 सीरीज की शुरुआत उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही और पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया लेकिन मेलबर्न में एक जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है और इस मुकाबले के लिए 90 हजार से ज्यादा दर्शकों के पहुंचने की भी संभावना है। एक ऐसा वेन्यू जहां पर भारत को अपार समर्थन मिलता रहा है, जिसकी झलक हमें पिछली टेस्ट सीरीज और टी-20 विश्व कप 2022 के दौरान भी देखने को मिली थी। कैनबरा में भले ही 9.4 ओवर का खेल हुआ लेकिन सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने भारत को एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया था और दोनों ही बल्लेबाज बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भी मजबूत है लेकिन भारत की स्पिन तिकड़ी मेलबर्न में उनके लिए चुनौती का सबब बन सकती है।
सीन एबट को भी मिल सकता है मौका :
एशेज की तैयारी शुरू करने से पहले यह आखिरी मैच होगा जिसके लिए हेजलवुड उपलब्ध होंगे। सीन एबट पहले तीन मैचों के लिए उपलब्ध हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दूसरे मैच में उन्हें मौका देने पर विचार कर सकता है।
टीम में बदलाव की संभावना कम :
पहले मैच में अधिक खेल न हो पाने को देखते हुए भारत में बदलाव की संभावना कम है। हालांकि, मेलबर्न की परिस्थितियों को देखते हुए वह अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह को एकादश में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं। नीतीश कुमार रेड्डी पहले तीन टी-20 मैचों से बाहर हैं। निराशाजनक तौर पर शुक्रवार का दिन एक बार फिर ऐसा दिन हो सकता है जब हमें आसमान की ओर देखना पड़े। दिन भर बारिश होने के साथ ही तूफान की भी आशंका है।

Comment List