ऐतिहासिक आमेर किले के जलेब चैक में होगी लांचिंग सेरेमनी : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा लेंगे 4141 एथलीट, राजस्थान के 204 खिलाड़ी

सबसे ज्यादा 3 टीमों के 36 खिलाड़ी कबड्डी में होंगे

ऐतिहासिक आमेर किले के जलेब चैक में होगी लांचिंग सेरेमनी : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा लेंगे 4141 एथलीट, राजस्थान के 204 खिलाड़ी

राजस्थान में पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) की शुरुआत बुधवार शाम आमेर महल में होगी। 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक सात शहरों में होने वाले इन खेलों में देशभर के 4141 खिलाड़ी भाग लेंगे। राजस्थान के 18 विश्वविद्यालयों के 204 खिलाड़ी 16 खेलों में हिस्सा लेंगे। गेम्स का सीधा प्रसारण प्रसार भारती करेगी।

जयपुर। राजस्थान के इतिहास में पहली बार आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) की भव्य लांचिंग सेरेमनी बुधवार को सायं साढ़े पांच बजे से ऐताहासिक आमेर महल के जलेब चौक में होगी। इसमें खेलों के लोगों, मस्कट, एंथम, टॉर्च और राजस्थान के खिलाड़ियों की जर्सी का अनावरण किया जाएगा।  24 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक राजधानी जयपुर समेत सभी संभाग मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले इन खेलों में देशभर से 4141 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

इसमें राजस्थान के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 204 खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे। केआईयूजी में 23 खेलों को शामिल किया गया है। युवा मामले और खेल विभाग के शासन सचिव और राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष डा. नीरज कुमार पवन ने मंगलवार को यहां बताया कि सात शहरों अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर एवं जोधपुर में ये गेम्स आयोजित होंगे। पहली बार कैनोइंग, बीच वॉलीबॉल, कयाकिंग एवं साइकिलिंग को शामिल किया गया है।

16 खेलों में होगी मेजबान की चुनौती :

इस बार मेजबान राजस्थान के खिलाड़ियों का प्रदर्शन 16 अलग-अलग  खेलों में देखने को मिलेगा। प्रदेश के 18 विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी पहली बार इन यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने जा रहे हैं, जिससे राजस्थान में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

Read More मुश्ताक अली टी-20 में पांचवीं जीत, राजस्थान ने सौराष्ट्र को 2 विकेट से दी शिकस्त

कबड्डी में रहा है दबदबा :

Read More हार्दिक पांड्या की टी-20 टीम में हुई वापसी, फिटनेस के आधार पर चुने गए शुभमन गिल

राजस्थान के खिलाड़ियों ने हमेशा से पारंपरिक खेलों में विशेष पहचान बनाई है। इस बार भी सबसे ज्यादा 36 खिलाड़ी कबड्डी में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी, जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं और कोटा यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी शामिल हैं। राजस्थान के ये तीनों ही विश्वविद्यालय आॅल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलों में कबड्डी में टॉप 8 टीमें में रहे। इसके अलावा 19 पहलवान राज्य की विभिन्न यूनिवर्सिटीज से कुश्ती में दमखम दिखाएंगे।

Read More कूच बिहार ट्रॉफी : राजस्थान 6 विकेट से जीता, जतिन के ऑलराउंड प्रदर्शन से विदर्भ को हराया

विभिन्न समितियों का गठन :

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर राज्य सरकार खेलो के सफल आयोजन की तैयारियां सुनिश्चित कर रही है। सभी संभागों में इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है। राजस्थान खेल परिषद में भी इस संबंध में समितियों का गठन कर गेम्स के भव्य आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। यूनिवर्सिटी गेम्स का सीधा प्रसाण प्रसार भारती द्वारा किया जाएगा।

राजस्थान की 18 यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी :

राजस्थान के जिन विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, उनमें राजस्थान यूनिवर्सिटी, जेजेटी यूनिवर्सिटी, डीडीयू शेखावटी यूनिवर्सिटी, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, राजश्री भर्तहरी मत्स्य यूनिवर्सिटी, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, शेखावटी यूनिवर्सिटी, मनीपाल यूनिवर्सिटी, जयनारायण व्यास, निर्वाण यूनिवर्सिटी, सनराइज यूनिवर्सिटी, टांटिया यूनिवर्सिटी, कोटा यूनिवर्सिटी, मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी, भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी, जनार्दन राजनगर राजस्थान विद्यापीठ, पैसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च तथा श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय।

Post Comment

Comment List

Latest News

गोवा में क्लब में फटा सिलेंडर : आग लगने से कई लोगों की मौत, मृतक के परिवार को 2 लाख रुपए देने की घोषणा  गोवा में क्लब में फटा सिलेंडर : आग लगने से कई लोगों की मौत, मृतक के परिवार को 2 लाख रुपए देने की घोषणा 
दुर्घटना के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का फीडबैक लिया। उन्होंने दुर्घटना की जांच...
वन सेवा के अधिकारी पर फर्जी दिव्यांगता का आरोप : सेवाकाल में सिस्टम का दुरूपयोग, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
नकली दवाईयों का जखीरा पकड़ा : फर्म से 3 करोड़ की दवाईयां जब्त, नहीं लिया लाइसेंस
प्रशांत महासागर में 1,300 मीटर गहराई में मिली सोने-चांदी की खानें : रोबोट ने दुर्लभ और रहस्यमय चीजें ढूंढ़ी, चट्टानों के लिए टुकड़े 
भाजपा ने किए थो बड़े मगरमच्छ पकड़ने के वादे : लोगों को भ्रमित कर के वोट लेना जानते हैं, डोटासरा ने कहा- अब जेल भेजने की दे रहे धमकी 
निर्माण कार्य के दौरान बिल्डिंग के झुकने का मामला : जल्द गिराई जाएगी बिल्डिंग, प्रशासन सतर्क
उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी : खेतों में पाला पड़ना शुरू, फसलों को नुकसान