लिट्टन दास को बनाया बांग्लादेश की टी-20 का कप्तान : यूएई और पाकिस्तान का करेगी दौरा, 17 और 19 मई को यूएई से भिड़ेगा
टीम को विदेशी धरती पर 3-0 से क्लीन स्वीप करने में मदद की
बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने यूएई और पाकिस्तान के आगामी दौरों के लिए लिट्टन दास की अगुवाई में 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है
ढाका। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने यूएई और पाकिस्तान के आगामी दौरों के लिए लिट्टन दास की अगुवाई में 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। लिटन दास को सभी प्रारूपों में कप्तान के अनुभव को देखते हुए बंगलादेश की टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। साथ ही ऑफ स्पिनर महेदी हसन को उप कप्तान बनाया गया है। दास को अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए भी टीम नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान अस्थाई कप्तान के रूप में बंगलादेश की टीम को विदेशी धरती पर 3-0 से क्लीन स्वीप करने में मदद की। उन्होंने अब तक एक टेस्ट, सात एकदिवसीय और चार टी-20 में बंगलादेश की कप्तानी की है।
बंगलादेश क्रिकेट के अध्यक्ष नजमुल आबेदीन ने कहा कि लिटन दास अगले साल टी-20 विश्वकप तक टीम की कप्तानी करेंगे। लिटन के लिए अनुभव एक महत्वपूर्ण कारक रहा है। दास टेस्ट और एकदिवसीय कप्तानी के लिए दावेदार हैं, लेकिन इन पदों पर निर्णय कुछ समय के लिए नहीं लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बंगलादेश 17 और 19 मई को शारजाह में खेले जाने वाले दो टी-20 मैचों में यूएई से भिड़ेगा। इसके बाद वे 25 मई से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान जाएंगे।
बंगलादेश टीम: लिट्टन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, रिशद हुसैन, महेंदी हसन (उपकप्तान), तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा और शोरफुल इस्लाम।
Comment List